डीएनए हिंदी: साल 2023 की शुरुआत से टीम इंडिया एक व्यस्त शेड्यूल से गुजर रही है. फिलहाल टीम इंडिया वेस्ट इंडीज में है और वेस्टइंडीज में 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी, जो कि युवा टीम है. आयरलैंड में भारतीय टीम तीन टी20 मैचों खेलेगी. बता दें कि टीम की कप्तानी लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें- वोक्स और मोइन अली ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज
बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. तीन टी20 सीरीज की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं. वहीं टीम के उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. वहीं रिंकू राजपूत से लेकर आवेश खान को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया जाएगा, जो कि विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के लिए मिनी टेस्ट साबित होगा.
भारत का आयरलैंड दौरा 2023 का यह है शेड्यूल
18 अगस्त, 2023, शुक्रवार, आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 (द विलेज, डबलिन) शाम 7:30 बजे
20 अगस्त, 2023, रविवार आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी20 (द विलेज, डबलिन) शाम 7:30 बजे
23 अगस्त, 2023, बुधवार आयरलैंड बनाम भारत, तीसरा टी20 (द विलेज, डबलिन) शाम 7:30 बजे
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया जीतेगी सीरीज या वेस्टइंडीज मारेगी बाजी, जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
कहां देखें लाइव क्रिकेट मैच
2023 में आयरलैंड बनाम भारत के लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो सीरीज के मैच आप सोनी नेटवर्क के डिजिटल डिवीजन सोनी लिव पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा, फैन कोड वेबसाइट और ऐप पर भी सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स लाइव मैच देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Stuart Broad के अलावा इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने भी टेस्ट क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट
आयरलैंड जाएंगे ये खिलाड़ी
भारत की प्लेइंग इलेवन: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस दिन से शुरु हो रही भारत बनाम आयरलैंड की जंग, देखें पूरा शेड्यूल