डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारत को कड़ी शिकस्त दी है. गुयाना में हुए इस मैच में भी भारत 2 विकेट से मैच गंवा चुका है. 153 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टेंइंडीज टीम ने 8 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वेस्टेंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 67 रन जड़े, वहीं शिमरोन हेटमायर ने 22 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए.
इस सिरीज में भारतीय टीम के कैप्टन हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन फी फीका रहा. उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट झटके.
भारतीय टीम को मिली लगातार 2 हार, परेशान करने वाली है. अब सबकी नजरें, तीसरे मुकाबले पर टिकी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच हो हर हाल में जीतना होगा. भारतीय फैंस, इस हार से बेहद निराश हैं.
West Indies take a 2-0 lead after a thrilling climax 💪#WIvIND | 📝: https://t.co/aak7tShfGz pic.twitter.com/dF4SeXiOX4
— ICC (@ICC) August 6, 2023
भारतीय टीम का कैसा रहा स्कोर?
भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए थे. टीम, यह लय बरकरार नहीं रख सकी. तिलक वर्मा 41 गेंद खेलकर 51 रन बनाए. यह उनका इंटरनेशनल मैच में पहला अर्धशतक है. ईशान किशन ने 27 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 24 रनों की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फेल हुआ पांड्या-चहल का मैजिक, वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से दी टीम इंडिया को मात