डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम को वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है. पहले वनडे में जीत के बाद दूसरे ODI में वेस्टइंडीज ने भारत को बुरी तरह हरा दिया है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी की पोल खुल गई. अहम बात यह है कि पहले वनडे में भी मुकाबला लो स्कोरिंग था, लेकिन उसमें भी भारत के 5 विकेट गिर गए थे और कुछ ऐसा दूसरे मैच में भी हुआ है. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली को रेस्ट दिया गया तो, भारत यह मैच बुरी तरह हार गया.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरी युवा टीम इंडिया पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज ने महज 181 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. जिस मुकाबले में टीम इंडिया से विशाल स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, भारत वहां एक सम्मानजनक स्कोर तक न खड़ा कर सका. नतीजा ये कि वेस्टइंडीज ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया.
यह भी पढ़ें- 35 रन के भीतर भारत ने गंवाए आखिरी 5 विकेट, वेस्टइंडीज को दिया 182 रन का लक्ष्य
91 रन में गिर गए 10 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल और ईशान किशन ने 90 रनों की शुरुआत दी थी. इसके बावजूद पूरी टीम 181 रनों पर सिमट गई, यानी 91 रन में ही 10 विकेट गिर गए. जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो गिल और किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उसके बाद सैमसन 9, अक्षर 1 और हार्दिक 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें- रूट और बेयरस्टो ने ओवल में खेली धुंआधार पारी, 100 की साझेदारी में जड़े 20 चौके
181 रनों पर सिमट गई टीम
इस दौरान मैच में बारिश का खलल भी देखने को मिला. बारिश के बाद दोबारा जब खेल शुरू हुआ तो धीरे-धीरे सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जडेजा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बन गए. इसके अगले ही ओवर में सूर्या ने भी गुदाकेश मोती की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. अंत में टीम इंडिया 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई.
वेस्टइंडीज ने आसानी से जीता मैच
वेस्टइंडीज को जीत के लिए और सीरीज में बराबरी करने के लिए अब 182 रनों की जरूरत थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही. काइल मायर्स ने शुरुआत से ही मैच को भारत की पकड़ से दूर करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए. मायर्स और ब्रैंडन किंग की जोड़ी ने 8.2 ओवर में ही 53 रन जोड़ दिए थे. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने टीम की वापसी करवाई और बैक टू बैक तीन विकेट झटके. इसके बाद कुलदीप यादव ने भी शिमरोन हेटमायर को क्लीन बोल्ड किया और चौथा विकेट भारत को दिलाया.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज में किया संन्यास का ऐलान, देखें उनके रिकॉर्ड्स
भारत के मैच में वापस आने के चांसेज फिर भी कम ही थी. कैरेबियाई कप्तान शाय होप एक छोर पर डटे रहे और विंडीज की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. कार्टी और होप ने 91 रनों की नाबाद पार्टनरशिप पांचवें विकेट के लिए की और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया. होप 63 और कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित-विराट के बिना उतरी टीम इंडिया तो वेस्टइंडीज से मिली करारी हार, बल्लेबाजों ने किया निराश