Ind vs SA 4th T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में धुआंधार बल्लेबाजी का नया नमूना दिखा दिया है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा तो हर मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का बुरा हाल कर ही रहे हैं, लेकिन छोटी, लेकिन धुआंधार पारी खेलकर आउट हुए अभिषेक शर्मा ने भी उनको गेंदबाजी की नई कखग सिखा दी है. भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान में ऐसा भयंकर खेल दिखाया कि गेंद से लगने के बाद हर गेंद बाउंड्री के पार ही जाती महसूस हो रही है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में छक्कों की जबरदस्त बौछार लगाई. 5 मैच में तीसरा शतक ठोकने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तो एक ऐसा जबरदस्त छक्का लगाया कि एक महिला फैन की नाक ही टूट गई.

यह भी पढ़ें- Ind vs SA 4th T20: पांच मैच में 3 शतक, Sanju Samson ने वो किया, जो Virat Kohli, Rohit Sharma भी नहीं कर पाए

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का बना रिकॉर्ड
संज सैमसन, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के बल्लों से निकले छक्कों ने जहां दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की कमर तोड़ी, वहीं उन्होंने एक महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया. तीनों बल्लेबाजों ने इस पारी में कुल 23 छक्के लगाए, जो एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड है. पुराना रिकॉर्ड 22 छक्के का था, जो संजू सैमसन ने 56 गेंद में नॉटआउट 109 रन में 9 छक्के, अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद में 36 रन में 4 छक्के और तिलक वर्मा ने 47 गेंद में नॉटआउट 120 रन में 10 छक्के लगाते हुए तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें- IND Vs SA 4TH T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने जोहान्सबर्ग में रचा इतिहास, बनाए ये धुआंधार रिकॉर्ड

स्टैंड में बैठी महिला फैन के सीधे लगा मुंह पर छक्का
संजू सैमसन ने 10वें ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. पहली गेंद पर छक्के के साथ उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. संजू सैमसन की यह फिफ्टी स्टैंड में बैठी एक महिला फैन को बेहद भारी पड़ी, जिनके मुंह पर संजू के बैट से निकला शॉट सीधा आकर लग गया. महिला फैन को तत्काल मेडिकल हेल्प दी गईं. 

संजू सैमसन ने तोड़ा शतकों का भी रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने इस मैच में फिर से शतक ठोक दिया है. यह पिछले 5 मैच में उनका तीसरा और इस सीरीज में दूसरा टी20 शतक है. इसके साथ ही संजू सैमसन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज नहीं बना सके हैं. संजू सैमसन एक साल के अंदर तीन टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बन गए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ind vs Sa 4th t20 match updates team india break maximum sixes in inning record tilak verma sanju samson shot hit woman fan
Short Title
टीम इंडिया ने बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड, Sanju Samson का सिक्सर पड़ा महिला फैन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanju Samson का छक्का लगाना इस महिला फैन को बेहद भारी पड़ गया है.
Caption

Sanju Samson का छक्का लगाना इस महिला फैन को बेहद भारी पड़ गया है.

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया ने बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड, Sanju Samson का सिक्सर पड़ा महिला फैन को भारी, Video

Word Count
489
Author Type
Author