Ind Vs Pak Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में रोजाना जोरदार मुकाबले हो रहे हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस को बस एक ही मैच का इंतजार है. यह मैच है भारत-पाकिस्तान का, जिसे क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता माना जाता है. भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार (23 फरवरी) को दुबई में मुकाबला होगा. टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मन में भारतीय गेंदबाजी का खौफ फैला हुआ है. पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार चुकी पाकिस्तान के इस खौफ का सबसे बड़ा कारण भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं, जिन्होंने करीब 13 महीने बाद टीम में वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के पहले ही मैच में सबको हैरान कर दिया. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले में शमी बेहद फिट दिखाई दिए, जिसे उनकी सफलता का राज माना जा रहा है. अब शमी ने अपनी इस फिटनेस का एक खास राज सभी को बताया है.

शमी ने घटाया 9 किलोग्राम वजन
शमी ने पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 9 किलोग्राम वजन घटाया है. सिद्धू ने उनसे पूछा,'तुमने 5-6 किलोग्राम वजन कम किया था?' शमी ने कहा,'मैंने 9 किलोग्राम घटाया है.' सिद्धू ने कहा,'क्या तुमने तब बिरयानी में चावल नहीं खाए?' शमी ने जवाब दिया,'यह मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था. जब आपकी ऐसी हालत (चोट से उबरने की प्रोसेस) होती है. मैं तब NCA में था और मेरा वजन 90 किलोग्राम था. बढ़िया बात ये थी कि मैं टेस्टी खाने का भूखा नहीं हूं, मैं मीठा नहीं खाता. मैं बहुत सारी ऐसी बातों से दूर रहता हूं, जो दूसरे नहीं कर पाते. जहां तक बिरयानी की बात है तो कई बार मैं खा लेता था. अब Cheat Meal तो चलता है. तो मेरा ये चलता है तो क्या दिक्कत है.'

दिन में एक बार ही खाना खाते हैं शमी
शमी ने आगे कहा,'2015 से मैं दिन में केवल एक बार खाना खाता हूं. मैं केवल डिनर करता हूं. ना ब्रेकफास्ट करता हूं और ना लंच लेता हूं. यह बेहद मुश्किल होता है, लेकिन एक बार आप इसके आदी हो जाते हैं तो सब आसान लगने लगता है.'

बांग्लादेश के खिलाफ शमी की परफॉर्मेंस के फैन बने गिल
शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिनमें दो विकेट जल्दी लेकर उन्होंने बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर ध्वस्त करने और 35 रन पर 5 विकेट का स्कोर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस परफॉर्मेंस ने उस मैच में शतक मारकर जीत की कहानी लिखने वाले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल को शमी का फैन बना दिया. शुभमन गिल ने BCCI की तरफ से पोस्ट किए वीडियो में कहा,'ये ICC टूर्नामेंट में पंजे से कम बात ही नहीं करते. जिस तरह से शमी ने गेंदबाजी की वो जबरदस्त था और उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. जिस तरह से उन्होंने चोट से वापसी की है, वो आसान नहीं होता. वो महान हैं.'

(With ANI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs pak champions trophy 2025 updates indian bowler Mohammed Shami revealed his formula diet for success read cricket news
Short Title
Ind vs Pak मैच से पहले फॉर्म में Mohammed Shami, बताया क्या खा रहे थे Champions
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs England 2nd t20-mohammed shami
Date updated
Date published
Home Title

Ind vs Pak मैच से पहले फॉर्म में हैं शमी, बताया Champions Trophy से पहले क्या खाते थे

Word Count
546
Author Type
Author