India vs Pakistan Womens Asia Cup Match Today: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर पर मुकाबला हो, उस पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी ही रहती हैं. एक महीने में तीसरी बार आज (शुक्रवार 19 जुलाई) को क्रिकेट प्रेमियों को यह मौका मिलने जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष क्रिकेटरों ने पाकिस्तानी टीम को हराकर क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दिया था. इस बार बारी महिला क्रिकेट टीम की है, जो आज श्रीलंका में महिला एशिया कप मुकाबले के अपने पहले मैच में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोचक रहने की उम्मीद है, जिसमें 7 बार की महिला एशिया कप चैंपियन टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव करने की शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान का महिला क्रिकेट में क्या आपसी रिकॉर्ड है और इस मैच को कब व कहां देखा जा सकता है, चलिए ये बात हम आपको बताते हैं.

कब शुरू होगा मैच, कहां देखें मुकाबला

श्रीलंका के रंगिरी दंबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच भारतीय समय के हिसाब से शुक्रवार शाम 7 बजे शुरू होगा. इसका टीवी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा, जिसे डिज्नी+हॉटस्टार OTT पर भी लाइव देखा जा सकता है.

पाकिस्तान के खिलाफ है महिला टीम इंडिया का जबरदस्त रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहुंची है, जहां वो डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रही है. 7 बार महिला एशिया कप जीत चुकी टीम इंडिया के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान, नेपाल और यूएई है. यूएई और नेपाल के बीच भी आज ही मुकाबला होना है. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ महिला भारतीय टीम का जबरदस्त रिकॉर्ड है. अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान को 11 बार हरा चुकी है और महज 3 बार उससे मुकाबला हारी है.

जानें एशिया कप में दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौन सी टीम है फॉर्म में

  • भारत-पाकिस्तान के बीच 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसमें 11 बार भारत और 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है.
  • महिला एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 6 बार मुकाबला खेला गया है, जिसमें 5 बार भारत जीता है और 2022 में पाकिस्तान को इकलौती जीत मिली है.
  • भारत ने पिछले एक साल में 17 टी20 मैच में से 10 जीते हैं, 5 हारे हैं और 2 बिना परिणाम के खत्म हुए हैं.
  • पाकिस्तान की टीम को पिछले एक साल के दौरान 19 टी20 मैच में से 7 में जीत मिली है, जबकि 12 मैच वो हार गई है.

ये हैं एशिया कप के लिए दोनों टीम-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव , श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), इरम जावेद, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नजीहा अल्वी, सैयदा अरूब शाह, नशरा सुंधू, तस्मिया रुबाब, ओमाइमा सोहेल, तुबा हसन.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ind vs pak asia cup match live india vs pakistan womens asia cup match head to head record smriti mandhana
Short Title
आज एशिया कप में महामुकाबला, पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Pakistan Cricket Match
Date updated
Date published
Home Title

आज एशिया कप में महामुकाबला, पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां देखें मैच

Word Count
535
Author Type
Author