IND VS Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक हो गया है. ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन हार के करीब दिख रही टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाकर इसे टाल दिया है. यह चमत्कार भारत के 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने संभव किया है, जिन्हें बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से चमत्कार के लिए जाना जाता है. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए नॉटआउट 39 रन जोड़े और टीम इंडिया को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाल दिया. क्या आपको पता है कि भारतीय टीम के ऊपर इस खतरे को टालने में 'विराट कोहली' का भी योगदान रहा है. आप चौंक रहे होंगे कि महज 3 रन पर आउट हो गए विराट कोहली ने यह योगदान कैसे दिया? चलिए हम बताते हैं.
आकाश दीप ने विराट कोहली के बल्ले से मचाया धमाल
आकाश दीप ने ब्रिस्बेन टेस्ट में अब तक 31 गेंद में 27 रन की धुआंधार पारी खेली है, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल है. आकाश दीप ने जिस बल्ले से यह धमाल मचाया, वो उन्हें विराट कोहली ने गिफ्ट किया था. यह पहला मौका नहीं है, जब आकाश दीप ने इस बल्ले से ऐसा धमाल मचाया है. इससे पहले उन्होंने कानपुर में भी बांग्लादेश के खिलाफ इस गिफ्टेड बैट से जोरदार छक्के लगाए थे.
Akash Deep makes sure India avoid the follow-on and then smashes Pat Cummins into the second level!#AUSvIND pic.twitter.com/HIu86M7BNW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
कानपुर में गिफ्ट किया था विराट कोहली ने बैट
घरेलू क्रिकेट में भी आकाश दीप अपने लंबे छक्कों के लिए मशहूर रहे हैं. कई बार IPL में भी उन्होंने अपनी यह प्रतिभा दिखाई है. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल करियर में आकाश दीप ने डेब्यू किया था. इसके बाद वे कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेले थे. कानपुर में इस मैच से पहले उन्होंने विराट कोहली से उनके बैट कलेक्शन में से एक बैट उधार मांगा था. कोहली ने उन्हें अपना बैट गिफ्ट किया था. आकाश दीप ने कानपुर में भी इस बैट से दो जोरदार छक्के ठोक दिए थे.
कमिंस पर छक्के ठोककर आकाश-बुमराह ने रच दिया इतिहास
आकाश दीप और बुमराह की जोड़ी ने केवल भारत के लिए फॉलोऑन ही नहीं बचाया है, बल्कि उन्होंने 39 रन की छोटी सी साझेदारी के दौरान इतिहास भी रच दिया. दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंदों पर 1-1 छक्का भी ठोका है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 77 साल की क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब किसी एक ही पारी में नंबर-10 और नंबर-11 बल्लेबाज ने छक्का लगाया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली टेस्ट सीरीज 1947 में हुई थी, लेकिन आज तक यह कारनामा कभी नहीं हुआ था. अब भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में 9 विकेट पर 252 रन बना चुकी है. भारतीय टीम अब भी 193 रन से पीछे है, लेकिन अब मैच में एक ही दिन का खेल बचा हुआ है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आखिरी दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की संभावना है.
Jasprit Bumrah just smashes Pat Cummins for six! #AUSvIND pic.twitter.com/vOwqRwBaZD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Virat Kohli हो रहे फेल, उनके बल्ले कर रहे खेल, गाबा की पिच पर बनाया महारिकॉर्ड