IND VS Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक हो गया है. ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन हार के करीब दिख रही टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाकर इसे टाल दिया है. यह चमत्कार भारत के 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने संभव किया है, जिन्हें बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से चमत्कार के लिए जाना जाता है. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए नॉटआउट 39 रन जोड़े और टीम इंडिया को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाल दिया. क्या आपको पता है कि भारतीय टीम के ऊपर इस खतरे को टालने में 'विराट कोहली' का भी योगदान रहा है. आप चौंक रहे होंगे कि महज 3 रन पर आउट हो गए विराट कोहली ने यह योगदान कैसे दिया? चलिए हम बताते हैं.

आकाश दीप ने विराट कोहली के बल्ले से मचाया धमाल
आकाश दीप ने ब्रिस्बेन टेस्ट में अब तक 31 गेंद में 27 रन की धुआंधार पारी खेली है, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल है. आकाश दीप ने जिस बल्ले से यह धमाल मचाया, वो उन्हें विराट कोहली ने गिफ्ट किया था. यह पहला मौका नहीं है, जब आकाश दीप ने इस बल्ले से ऐसा धमाल मचाया है. इससे पहले उन्होंने कानपुर में भी बांग्लादेश के खिलाफ इस गिफ्टेड बैट से जोरदार छक्के लगाए थे.

कानपुर में गिफ्ट किया था विराट कोहली ने बैट
घरेलू क्रिकेट में भी आकाश दीप अपने लंबे छक्कों के लिए मशहूर रहे हैं. कई बार IPL में भी उन्होंने अपनी यह प्रतिभा दिखाई है. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल करियर में आकाश दीप ने डेब्यू किया था. इसके बाद वे कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेले थे. कानपुर में इस मैच से पहले उन्होंने विराट कोहली से उनके बैट कलेक्शन में से एक बैट उधार मांगा था. कोहली ने उन्हें अपना बैट गिफ्ट किया था. आकाश दीप ने कानपुर में भी इस बैट से दो जोरदार छक्के ठोक दिए थे.

कमिंस पर छक्के ठोककर आकाश-बुमराह ने रच दिया इतिहास
आकाश दीप और बुमराह की जोड़ी ने केवल भारत के लिए फॉलोऑन ही नहीं बचाया है, बल्कि उन्होंने 39 रन की छोटी सी साझेदारी के दौरान इतिहास भी रच दिया. दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंदों पर 1-1 छक्का भी ठोका है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 77 साल की क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब किसी एक ही पारी में नंबर-10 और नंबर-11 बल्लेबाज ने छक्का लगाया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली टेस्ट सीरीज 1947 में हुई थी, लेकिन आज तक यह कारनामा कभी नहीं हुआ था. अब भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में 9 विकेट पर 252 रन बना चुकी है. भारतीय टीम अब भी 193 रन से पीछे है, लेकिन अब मैच में एक ही दिन का खेल बचा हुआ है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आखिरी दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की संभावना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs aus 3rd test akash deep great inning with virat kohli bat in gaba create world record with jasprit bumrah read india australia border gavaskar trophy
Short Title
Virat Kohli हो रहे फेल, उनके बल्ले कर रहे खेल, गाबा की पिच पर बनाया महारिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akash Deep jasprit Bumrah
Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli हो रहे फेल, उनके बल्ले कर रहे खेल, गाबा की पिच पर बनाया महारिकॉर्ड

Word Count
563
Author Type
Author