IND vs AUS Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का टारगेट 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BG Trophy) जीतकर इस बदनुमा दाग को धोना है, लेकिन दौरे का आगाज बढ़िया नहीं हो रहा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फैमिली ड्यूटी के कारण अवलेबल होना मुश्किल लग रहा है तो कई अन्य खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. शनिवार को एक और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान उंगली तुड़वा बैठा है. इससे कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने पहले टेस्ट मैच के लिए फाइनल इलेवन चुनने की चुनौती खड़ी हो गई है.
शुभमन गल की टूट गई है उंगली
पर्थ टेस्ट मैच से पहले शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की उंगली में चोट लग गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल स्लिप कैच की प्रैक्टिस करने के दौरान चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया के एक सूत्र ने उनकी चोट की पुष्टि की है, लेकिन यह भी कहा है कि अभी शुभमन गिल की मेडिकल जांच में उनकी चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया गया है.
कई अन्य प्लेयर्स को भी लग चुकी है चोट
मीडिया रिपोर्ट्स में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद कई प्लेयर्स को चोट लगने की खबरें आ चुकी हैं. केएल राहुल, विराट कोहली और सरफराज खान को उछाल वाली पिचों पर प्रैक्टिस करने के दौरान मामूली चोट लगने की खबरें आई हैं, लेकिन इनमें से कोई भी गंभीर नहीं बताई गई है. ऐसे में यदि शुभमन गिल की चोट गंभीर साबित होती है तो भारत के लिए मुश्किल होगी.
फाइनल इलेवन नहीं हो पा रही है तय
पर्थ टेस्ट मैच के लिए कोच गौतम गंभीर के लिए फाइनल इलेवन तय करना मुश्किल हो रहा है. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. दूसरी बार पिता बने रोहित का पहले टेस्ट मैच से बाहर रहना तय माना जा रहा है. हालांकि कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई है कि अगले दो-तीन दिन में रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ जाएंगे और पहला टेस्ट मैच खेलेंगे. यदि रोहित नहीं खेले तो ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल का साथ अभिमन्यु ईश्वरन देंगे या शुभमन गिल को प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा केएल राहुल को भी मध्य क्रम से ओपनिंग में लाया जा सकता है. हालांकि केएल राहुल की कोहनी में चोट लगी है और अब शुभमन गिल को भी चोट लगने की खबरें सामने आई हैं. ऐसे में निश्चित ही गौतम गंभीर के लिए माथापच्ची बढ़ने वाली है.
जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार का कलंक धोने के अलावा टीम इंडिया के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत की हैट्रिक लगाने का भी दबाव है. टीम टीम इंडिया ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगातार टेस्ट सीरीज जीती है. ऐसे में यदि इस बार भी वह सीरीज जीतती है तो लगातार तीन बार यह कारनामा करने वाली महान टीम बन जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BG Trophy से पहले बढ़ी रोहित-गंभीर की टेंशन, अब इस प्लेयर की उंगली टूटी