डीएनए हिंदी: भारतीय टीम वेस्टइंडीज में है और इसके बाद आयरलैंड सीरीज पर जाएगी. वहीं फिर एशिया कप के बाद विश्व कप 2023 खेलेगी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक एक मैच है. विश्व कप की तैयारी के बीच खिलाड़ियों का टेस्ट भी हो रहा है कि किसे विश्व कप में खिलाना है या नहीं. विश्व कप के लिहाज से पहले ही जसप्रीत बुमराह की वापसी की खुशखबरी आ चुकी है. इसके बाद केएल राहुल के भी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी के संकेत हैं. इस बीच अब एक और धाकड़ खिलाड़ी की वापसी को लेकर टीम इंडिया में वापसी की खुशखबरी आ सकती है.
चोटिल खिलाड़ियों के चलते टीम इंडिया बैलेंस बनाने में जुटी हैं. इसके चलते अब श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी खबर है. श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और व अपनी चोट से उबर रहे हैं. इसको लेकर अब कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है और कहा है कि श्रेयस विश्व कप से पहले टीम में आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी, यहां जानें पूरी डिटेल्स
रोहित ने दिए वापसी के संकेत
कप्तान रोहित शर्मा ने खुद श्रेयस अय्यर की इंजरी पर एक बड़ा बयान दिया है. रोहित ने एक इवेंट के दौरान अय्यर पर बात करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं. इसलिए वर्ल्ड कप से पहले हम फिंगर्स क्रॉस कर सकते हैं. रोहित के इस बयान से ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि अय्यर फिटनेस हासिल कर सकते हैं.
श्रेयस को लेकर बना हुआ है संशय़
गौरतलब है कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि श्रेयस अय्यर काफी हद तक अपनी चोट से उबर चुके हैं, लेकिन मैच फिट होने में अभी समय लगेगा, ऐसे में ये खिलाड़ी हो सकता है कि एशिया कप 2023 से बाहर रहें. वहीं अय्यर अगर एशिया कप नहीं खेलते हैं, तो उनका सीधा वर्ल्ड कप में उतरना काफी नकुसानदायक हो सकता है.
यह भी पढ़ें- धोनी और विराट से लेकर रोहित शर्मा तक, किस कप्तान के लिए क्या बोले युजवेंद्र चहल
चार नंबर पर बैटिंग करते हैं अय्यर
बता दें कि लंबे समय से सबसे अहम 4 नंबर पर बैटिंग करने वाले अय्यर का वर्ल्ड कप से पहले फिट होना बहुत जरूरी है क्योंकि टीम को अबतक उनका कोई अच्छा रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है. रोहित ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- बारिश में धुल जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20? जानें क्या है मौसम का पूर्वानुमान
उन्होंने कहा कि हमें ICC टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है, हम किसी भी साल की तरह भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का सबसे अच्छा मौका पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. बता दें कि टीम इंडिया ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विश्व कप 2023 के पहले टीम इंडिया में होगी इस बल्लेबाज की वापसी? कप्तान रोहित शर्मा ने दिए संकेत