डीएनए हिंदी: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि अगर इंग्लैड यह टेस्ट हार जाती है तो वह सीरीज से हाथ धो बैठेगी, क्योंकि आस्ट्रेलिया पहले ही 5 में से पहले दो मुकाबले जीत चुकी है. वहीं अगर यह मैच इंग्लैड के नाम रहता है तो 5वें टेस्ट के लिए क्रिकेट फैंस का मजा दोगुना हो जाएगा और वह किसी टूर्नामेंट के फाइनल से कम नहीं होगा. दोनों टीमों से अलग यह भी एक बड़ा सवाल है कि आखिर मैच के वैन्यू यानी ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच क्या कहती है.
सबसे पहले बात मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की करें तो यहां अब तक कुल 84 टेस्ट मैच खेले गए हैं लेकिन नतीजों के मामले में यह मैदान काफी चुनौती पूर्ण माना जाता है. इस मैदान में 84 में से केवल 48 मैचों का ही नतीजा निकला है, बाकी सभी मैच ड्रा हुए हैं. एक खास बात यह भी है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है. पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने मैदान पर 32 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के हक में फैसला केवल 16 बार ही गया है.
यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई क्रिकेटर ने खेली हीरो वाली पारी, शाहीन अफरीदी के हमले से टीम को बाहर निकाला
आस्ट्रेलिया बना चुकी है पिच पर बड़ा स्कोर
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच के मिजाज की बात अगर पारियों के लिहाज से करें तो पहली पारी का एवरेज यहां 332 रन, दूसरी पारी का 270 तीसरी पारी का एवरेज 225 रहा है. चौथी पारी में पिच के काफी स्लो होने की संभावनाएं रहती हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बैटिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है. चौथी पारी का एवरेज स्कोर महज 168 रनों का ही है.
यह भी पढ़ें- 'धोनी के सामने बंद हो जाती है मेरी बोलती' MSD के साथ रिश्तों पर क्या बोले चहल
हालांकि, मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के नाम पर इस मैदान में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस पिच पर सबसे बड़ा 656 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं इंग्लैंड की टीम भी इस मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुकी है. इग्लैंड ने इसी मैदान पर टेस्ट मैच के दौरान भारत को महज 58 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- 'ऐसे भी कोई आउट होता है' Virat Kohli के साथी खिलाड़ी का रन आउट देख क्रिकेट लवर्स को लगा झटका
पिछले मैच में इंग्लैड ने की थी शानदार वापसी
यहां की पिच को लेकर कहा जाता है कि यहां सबसे ज्यादा परेशानी बल्लेबाजी करने में आती है और स्कोर चेज करना एक मुश्किल टास्क होता है. पिछला मैच जीतकर बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में शानदार वापसी की थी. ओल्ड ट्रैफर्ड के पास्ट की बात करें तो यह मैदान इंग्लैंड के लिहाज से भी शानदार रहा है. यहां इंग्लैड को पिछले चार मुकाबलों में जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम को मिला नया लाल, विदेशी धरती पर पहली ही पारी में ठोका शतक
2013 में हुआ था आखिरी ड्रॉ मैच
मैच ड्रॉ होने के लिहाज से देखें तो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर आखिरी मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2013 में ड्रॉ हुआ था. ऐसे में अब यह देखना होगा कि ओल्ड ट्रेफर्ड की यह पिच साल 2023 में आस्ट्रेलिया को सीरीज जितवाती है या फिर इंग्लैंड के लिए सीरीज जीतने के दरवाजे खोलती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Ashes 2023 AUS vs ENG 4th Test
ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज जीतेगी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैड करेगी बराबरी, जानें आखिर क्या कहती है पिच?