डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट मैच लंदन के किंगनटन ओवल में खेला जा रहा है. 283 रनों पर इंग्लैंड को आउट करने के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन संभलकर खेल रहे थे लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बिना गेंद डाले एक ऐसा मैजिक किया कि अगली ही गेंद पर लाबुशेन आउट हो गए. जादू के वक्त लाबुशेन मुस्कुरा रहे थे, लेकिन आउट होने के बाद उनका चेहरा देखने लायक था.
दरअसल, यह मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर का है. इंग्लैंड के तेज तर्रार गेंदबाज मार्क वुड अपना बेहतरीन स्पेल डाल रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन उन्हें संभलकर खेल रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़े ब्रॉड आए और बैटिंग एंड की गिल्लियों की जगह बदल दी. उन्होंने स्टंप्स पर रखी गिल्लियों को एक-दूसरे की जगह रख दिया, ये देखकर लाबुशेन मुस्कुरा दिए.
यह भी पढ़ें- पहले उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ा नाम, अब कोच के साथ फोटो खिंचाकर हुए नसीम
ब्रॉड के जादू से आउट हो गए लाबुशेन
जब ब्रॉड ने यह सब किया तो लाबुशेन उस वक्त मुस्कुरा रहे थे लेकिन अगली ही गेंद उनके बल्ले का एज लगा और स्लिप में खड़े जो रूट ने एक कमाल का कैच पकड़ लाबुशेन की पारी खत्म कर दी. इस कैच को देख सभी हैरान थे लेकिन लाबुशेन के मन में ब्रॉड वाला मैजिक घूम रहा था.
आउट होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड उस्मान ख्वाजा की तरफ गए और उनकी पीठ थपथपाई. इसे देखकर सभी हैरान थे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इस विकेट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड का मैजिक देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें- मोईन अली के इस शॉट को देख थर्रा गया दुनिया का नंबर 1 तेज गेंदबाज, देखें वीडियो
दोनों टीमों की पहली पारी खत्म
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे 283 रनों पर ढेर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मिचेल स्टॉर्क ने लिए थे. इसके अलावा जॉश हेजलवुड और टॉड मर्फी ने भी 2-2 विकेट लिए थे. आस्ट्रेलिया की बात करें तो उनकी भी पहली पारी 295 रनों के स्कोर पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए, उन्होंने 123 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- कोहली ने पहले हार्दिक को मारा जोरदार शॉट फिर नाच के दिखाया, देखें वीडियो
इंग्लैंड को जीतना होगा मैच
बता दें कि सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हैं. चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के चलते इंग्लैंड पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. अगर उसे यह सीरीज ड्रॉ पर खत्म करनी है तो इस 5वें टेस्ट को जीतना ही होगा, क्योंकि अगर यह मैच ड्रॉ भी होता है तब भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम कर लेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Stuart Broad ने बेल्स के साथ किया खेल, देखते हुए भी नहीं समझ पाए मार्नस लाबुशेन