Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संकट के बादल अब भी मंडराए हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार करने पर दोनों देशों के बीच शुरू हुआ डैडलॉक अब भी जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल में आयोजन पर सहमति के बीच अपना पार्टनरशिप मॉडल पेश करने भारत को फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान के इस 'नापाक' इरादे को नाकाम कर दिया है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के उस प्रपोजल को ठेंगा दिखा दिया है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के भी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करने और अपने मैच हाइब्रिड मॉडल में आयोजित कराने की मांग की गई है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान की इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया है, जिसके चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) को एक बार फिर दोनों देशों के बीच पैचअप कराने के लिए कवायद करनी पड़ सकती है.

दुबई में हुई मीटिंग में रखा था पाकिस्तान ने प्रपोजल
Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद ICC ने दुबई में 30 नवंबर को इस मसले को सुलझाने के लिए बैठक की थी. इस बैठक में पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल यानी कुछ मैच अपने देश से बाहर आयोजित करने पर राजी हो गया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने साथ ही अपना एक प्रपोजल भी शर्त के तौर पर आगे बढ़ा दिया था. पाकिस्तान ने इसे पार्टनरशिप मॉडल नाम दिया है. 

क्या है पाकिस्तान के प्रपोजल में
पाकिस्तान ने इस पार्टनरशिप मॉडल को समानता वाला लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट करार दिया था, जो 2025 Champions Trophy के बाद भी लागू होना था. इस प्रपोजल में यह कहा गया था कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरान करने पर PCB सहमत है, लेकिन बदले में पाकिस्तानी टीम भी किसी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी बल्कि उसके मैच भी हाइब्रिड मॉडल में भारत से बाहर खेले जाएंगे. यह अभी तक तय नहीं है कि पाकिस्तान का प्रस्ताव अगले 3 साल के लिए लागू होगा या यह साल 2031 तक चलेगा, जब मौजूदा आयोजन अधिकारों का चक्र पूरा हो रहा है. 

बीसीसीआई ने कर दिया है साफ इंकार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस प्रपोजल को साफ ना कह दिया है. भारत ने कहा है कि हमारे यहां सुरक्षा से जुड़ा कोई खतरा नहीं है. बीसीसीआई ने इसे लेकर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि इस प्रस्ताव को मानने का सवाल ही नहीं है. उधर, 5 दिसंबर को आईसीसी ने पीसीबी के प्रपोजल पर फैसला लेने के लिए एक बैठक बुलाई है, जिसमें पीसीबी और बीसीसीआई से इस प्रपोजल पर सहमति मांगी जाएगी. साथ ही दोनों देशों को अपनी-अपनी सरकारों से भी सहमति की मुहर इस प्रपोजल पर लगवानी होगी. हालांकि बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव को पहले ही ना कह दिया है.

भारत क्यों नहीं है पार्टनरशिप मॉडल के लिए तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने के बदले पाकिस्तानी टीम भी भारत का दौरा नहीं करने का मॉडल BCCI को मंजूर नहीं है. दरअसल जिस तरह भारतीय टीम के मैच पाकिस्तान में बेहद पॉपुलर हैं, उसी तरह पाकिस्तानी टीम के मुकाबलों के दौरान भारत में जमकर भीड़ उमड़ती है. भारत को अगले कुछ साल के दौरान चार बड़े ICC टूर्नामेंट्स का आयोजन करना है. फरवरी 2026 में ICC T20 World Cup 2026 का आयोजन भारत-श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. साल 2025 में भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC womens ODI World Cup 2025) का आयोजन होना है, जबकि अक्टूबर, 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और अक्टूबर-नवंबर 2031 में बांग्लादेश के साथ मिलकर ICC वर्ल्ड कप का आयोजन भारत को करना है. यदि भारत PCB का पार्टनरशिप मॉडल मान लेता है तो इन तीनों टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की टीम भारत में नहीं खेलेगी. ऐसा हुआ तो इन मैचों के रेवेन्यू से भारत को हाथ धोना पड़ेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy 2025 updates bcci rejected pcb proposal for partnership model to break deadlock in champions trophy Jay Shah icc dubai meetings read cricket news
Short Title
पाक ने चली थी भारत को फंसाने की चाल, PCB के 'नापाक' इरादे को BCCI ने किया ढेर, प
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Champions Trophy 2025
Date updated
Date published
Home Title

भारत को फंसाने चला था पाक, BCCI ने ढेर कर दिए 'नापाक' इरादे, पढ़ें Champions Trophy पर बड़ा अपडेट

Word Count
693
Author Type
Author