AUS vs ENG Match Updates: चैंपियंस ट्रॉफी कभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई खास खुशखबरी नहीं लेकर आती. इस बार कई दिग्गज चेहरे पाकिस्तान में आयोजन होने के कारण कंगारू टीम से गायब थे. इसके बावजूद इस टीम ने शनिवार रात को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ वह किया, जो शायद लंबे समय तक याद किया जाएगा. शनिवार शाम को जब इंग्लैंड ने बेन डकेट के जबरदस्त रिकॉर्ड 165 रन की मदद से 50 ओवर में 351 रन का स्कोर खड़ा किया तो सभी ने ऑस्ट्रेलिया की हार तय मान ली थी. जब ऑस्ट्रेलिया ने महज 27 रन पर दो विकेट खो दिए तो आधे से ज्यादा क्रिकेट फैंस ने अपने टीवी सेट बंद कर दिए, लेकिन इसके बाद लाहौर स्टेडियम में वह तूफान आया, जो अंग्रेज गेंदबाजों को क्रिकेट की 'इंग्लिस' सिखा गया. ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने तूफानी शतक ठोककर आईसीसी ट्रॉफी में सबसे बड़े टोटल को चेज करने का इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद पहले ही 5 विकेट पर 356 रन बनाकर जीत हासिल की. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपना 16 साल का जीत का सूखा भी खत्म कर लिया.

इंग्लिस ने की जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 विकेट 27 रन तक गिर गए थे. मैथ्यू शॉ़र्ट और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला. दोनों ने 95 रन की पार्टनरशिप की. लाबुशेन के आउट होने पर जोश इंग्लिस ने पिच पर उतरकर तूफान मचा दिया. जोश के 'जोश' के सामने सभी इंग्लिश गेंदबाज फीके नजर आए. जोश ने महज 77 गेंद में 8 चौके व 4 छक्के लगाकर शतक बनाया, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे तेज शतक है. जोश ने शतक भी अलग ही अंदाज में पूरा किया. उन्होंने 45वें ओवर में छक्का लगाकर शतक बनाया, जो उनके वनडे करियर का पहला शतक है. उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ 146 रन जोड़े. उन्होंने कैरी के आउट होने पर आए मैक्सवेल के साथ महज 36 गेंद में 74 रन जोड़े और 47.3 ओवर में 5 विकेट पर 356 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. आखिर में इंग्लिस 86 गेंद में 120 रन (8 चौके, 6 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों में 32 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाकर नॉटआउट वापस लौटे.

17 चौके, 3 छक्के और 165 रन से लिखी थी डकेट ने इंग्लैंड के लिए पटकथा
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन का जबरदस्त स्कोर बनाया था. इस पारी की पटकथा बेन डकेट ने लिखी थी, जिन्होंने 165 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. डकेट ने अपनी 143 गेंद की पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए. बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी में 150 रन की पारी खेलने वाले आज तक के पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने 145 रन का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो न्यूजीलैंड के नाथन एश्ले ने साल 2004 में और जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने साल 2002 बनाया था. डकेट के अलावा जो रूट ने 68 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली 16 साल बाद जीत
चैंपियंस ट्रॉफी में इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल का इंतजार खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार इस ट्रॉफी में 2009 में मैच जीता था. इसके बाद 2013 और 2017 के संस्करण में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही किसी भी आईसीसी ट्रॉफी में सबसे बड़े टारगेट चेज का रिकॉर्ड भी तोड़ा अब तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का टारगेट हासिल किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
AUS vs ENG Match updates josh inglis match winning century chase record target in icc trophy ends australia winning draught in champions trophy 2025 ben duckett
Short Title
AUS vs ENG: जोश के तूफान ने सिखा दी अंग्रेजों को 'इंग्लिस', रिकॉर्ड स्कोर चेज कर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jos Inglis ने जोरदार शतक से लाहौर स्टेडियम में ऐसा धमाल मचाया, जिसके सामने इंग्लैंड फेल हो गया.
Caption

Jos Inglis ने जोरदार शतक से लाहौर स्टेडियम में ऐसा धमाल मचाया, जिसके सामने इंग्लैंड फेल हो गया.

Date updated
Date published
Home Title

AUS vs ENG: जोश के तूफान ने सिखा दी अंग्रेजों को 'इंग्लिस', रिकॉर्ड स्कोर चेज कर 16 साल बाद जीती ऑस्ट्रेलिया

Word Count
675
Author Type
Author