AUS vs AFG CT 2025: पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी में एक और मैच का फैसला टीमों के बल्लेबाजों-गेंदबाजों ने नहीं बल्कि 'तीसरे अंपायर' यानी बारिश ने कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा ग्रुप मैच बीच में ही बारिश के कारण नो रिजल्ट घोषित हो गया है. इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे ग्रुप से पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. हालांकि इस मैच के बारिश के कारण रद्द होने से अफगानिस्तान की उम्मीदों को पलीता लग गया है, जो पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर करने के बाद अंतिम-4 में जाने के सपने देख रही थी. अफगानी टीम को अब सेमीफाइनल में एंट्री के लिए शनिवार को होने वाले इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच का इंतजार करना होगा और भाग्य का सहारा मिलने की आस करनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया के दो मैच हुए रद्द और एक में मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपने 3 ग्रुप मैच में से 1 में इंग्लैंड को जोरदार तरीके से हराया था, लेकिन उसके बाकी दोनों मैच बारिश से धुल गए. अफगानिस्तान से पहले 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ भी उसका मैच बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो गया था. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया को 1 अंक मिला और उसके कुल 4 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही उसे सेमीफाइनल में एंट्री मिल गई है. 

अफगानिस्तान का क्या होगा अब?
ग्रुप-बी में अब दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के 3-3 अंक बराबर हैं. हालांकि अफगानिस्तान का नेट रनरेट दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले बेहद कम है. दक्षिण अफ्रीका का नेट रनरेट 2.140 है और अफगानिस्तान का रनरेट -0.990 है. अफगानिस्तान को अब तभी सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है, जब इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़े अंतर से हरा दे. यदि इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में अफगानिस्तान की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

जीत की तरफ बढ़ रही थी बारिश के समय ऑस्ट्रेलिया
मैच में जब बारिश ने खलल डाला, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी. अफगानिस्तान की तरफ से दिए गए 50 ओवर में 274 रन बनाने के टारगेट के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड (Travis Head) महज 40 गेंद में 59 रन बनाकर खेल रह थे, जबकि मैथ्यू शॉर्ट 15 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो चुके थे. हेड के साथ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 22 गेंद में 19 रन बनाकर टिके हुए थे. ऑस्ट्रेलिया को 163 रन की जरूरत थी, जबकि उसके पास 203 गेंद बची हुई थी.

अफगानी बल्लेबाजों ने किया था बढ़िया प्रदर्शन
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज शुरुआत में जूझते हुए दिखाई दिए, लेकिन आखिर में वे एक बढ़िया स्कोर खड़ा करने में सफल रहे. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल (85 रन) और अजमतउल्लाह उमरजई (67 रन) ने टीम के लिए बेहद अहम पारियां खेलीं और टीम को 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा ने 2-2 विकेट चटकाए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
aus vs afg CT2025 match Australia Enter in SemiFinals After Match Gets Washed Out due to rain Afghanistan vs Australia Highlights read Champions Trophy 2025 Updates
Short Title
AUS vs AFG CT 2025: बारिश ने तोड़ी अफगानिस्तान की आस, मैच रद्द होने से ऑस्ट्रेलि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Champions Trophy 2025
Date updated
Date published
Home Title

AUS vs AFG: बारिश से मैच रद्द, अफगानिस्तान की आस तोड़कर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

Word Count
578
Author Type
Author