AFG vs ENG CT 2025 Match Highlights: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने वो इतिहास रच दिया, जिसे देखकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान भी शायद खुद को शर्मिंदा महसूस करेगा. अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड जैसी धुरंधर टीम को खेल के हर कोने में चित करते हुए 8 रन से हरा दिया है. इससे अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह खुल गई है, जबकि इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की होड़ से लगभग बाहर हो गई है. अफगानिस्तान के लिए जीत के सूत्रधार 23 साल के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान रहे, जिन्होंने महज 146 गेंद में 177 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. यह चैंपियंस ट्रॉफी का आज तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. साथ ही अफगानिस्तान के लिए भी वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 317रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए अनुभवी जो रूट ने 120 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. अफगानिस्तान के लिए अजमतउल्लाह उमरजई ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि बल्ले से भी 40 रन ठोकने वाले मोहम्मद नबी ने 2 विकेट चटकाए.

इंग्लैंड अपने पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. ऐसे में उसके लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है. यह लगातार दूसरा मौका है, जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर उलटफेर किया था.

रूट ने 6 साल बाद लगाया शतक, लेकिन टारगेट से दूर रही इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने टारगेट का पीछा करना शुरू किया तो नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे. जो रूट (Joe Root) ने पिच पर लंगर डालकर एकतरफ का छोर संभाला. उनका साथ दूसरे छोर पर बेन डकेट (38 रन), हैरी ब्रूक (25 रन), कप्तान जोस बटलर (38 रन) और जैमी ओवर्टन (32 रन) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर रूट के साथ साझेदारियां तो कीं, लेकिन कोई भी लंबा साथ नहीं दे पाया. जो रूट ने 111 गेंद में 11 चौके और 1 छक्के से 120 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन आखिर में उनका धैर्य भी टूट गया और वे उमरजई की गेंद पर विकेटकीपर रहमतउल्लाह गुरबेज को कैच थमाकर वापस लौट गए. यह रूट का इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 साल बाद पहला वनडे शतक है. इसके साथ ही इंग्लैंड की रही-सही उम्मीद भी टूट गई. पुछल्ले बल्लेबाजों ने टारगेट के करीब तक पहुंचाया, लेकिन आखिर में सारी टीम 1 गेंद शेष रहते हुए पवेलियन वापस लौट गई. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 317 रन ही बना सकी.

इब्राहिम ने हर स्ट्रोक के साथ बनाए नए रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के लिए भी ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की. जादरान को भी दूसरे छोर से किसी खिलाड़ी का लंबा साथ नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मौका मिलने पर स्ट्रोक खेलने में कोताही नहीं बरती. इब्राहिम जादरान के हर स्ट्रोक के साथ नए रिकॉर्ड बनते चलते गए. आखिर में इब्राहिम 50वें ओवर की पहली गेंद पर एक और बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश में आउट हो गए. 

इब्राहिम ने 146 गेंद में 177 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की आज तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. यह रिकॉर्ड इसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के ही बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की पारी खेलकर अपने नाम किया था, जिसे इब्राहिम ने तोड़ दिया. यह अफगानिस्तान के लिए भी वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है. हालांकि पिछला रिकॉर्ड भी इब्राहिम की 162 रन की पारी का था. इब्राहिम के अलावा अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतउल्लाह शाहिदी ने 67 गेंद में 40 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने 24 गेंद में 40 रन की पारी खेली. गेंद से 4 विकेट चटकाने वाले अजमतउल्लाह उमरजई ने बल्ले से भी 31 गेंद में 41 रन की धुआंधार पारी खेली. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 64 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन बनाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
AFG vs ENG CT 2025 match updates afghanistan vs england lahore champions trophy 2025 ibrahim zadran rashid-khan jos buttler jow root read champions trophy 2025 updates
Short Title
AFG vs ENG: ICC टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से लगातार दूसरी बार हारी इंग्लैंड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ibrahim Zadran ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है.
Caption

Ibrahim Zadran ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है.

Date updated
Date published
Home Title

AFG vs ENG: जादरान के बाद गेंदबाज चमके, ICC टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से लगातार दूसरी बार हारी इंग्लैंड

Word Count
737
Author Type
Author