Abhishek Sharma Fastest Century: टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच में 0 और दूसरे मैच में शतक ठोककर इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले 24 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गुरुवार को तूफान मचा दिया. आईपीएल (IPL) के तूफानी बल्लेबाज कहलाने वाले अभिषेक के धमाल से गुरुवार को घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में विपक्षी गेंदबाज दहल गए. अभिषेक ने महज 28 गेंद में ऐसा गजब शतक ठोका कि रिकॉर्ड्स टूटने की झड़ी लग गई. पंजाब के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरे अभिषेक ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी ही नहीं की बल्कि टी20 फॉर्मेट के 'मिस्टर 360' कहलाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया. बल्लेबाजी का तूफान ऐसा भयानक था कि पंजाब 10वें ओवर में ही मैच जीत गया और अभिषेक आखिर में 360+ के स्ट्राइक रेट के साथ नॉटआउट वापस लौटे.

11 छक्कों के साथ लगाया तूफानी शतक
राजकोट के मैदान पर मेघालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए. पंजाब की टीम जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी. पिच पर उतरते ही अभिषेक शर्मा ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया कि सब हैरान रह गए. मेघालय के गेंदबाजों को यही समझ नहीं आ रहा था कि गेंद को पिच पर कहां डालें, जिससे अभिषेक के बल्ले के तूफान से बचाव हो सके. अभिषेक ने 28 गेंद में रिकॉर्ड शतक पूरा किया और आखिर में 29 गेंद में नॉटआउट 106 रन बनाकर वापस लौटे. अभिषेक की इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके शामिल रहे और उनका स्ट्राइक रेट 365.52 का रहा. पंजाब की टीम ने 9.3 ओवर में ही 144 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड की बराबरी
अभिषेक शर्मा ने अपनी इस धुआंधार पारी से भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मजे की बात यह है कि दोनों पारियां महज एक सप्ताह के अंदर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही खेली गई हैं. पिछले सप्ताह त्रिपुरा के खिलाफ गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने 28 गेंद में शतक ठोका था. 

भारतीय के ही नाम है सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुनिया के सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड भी एक भारतीय बल्लेबाज के नाम पर ही मौजूद है. हालांकि उसने यह शतक भारत नहीं एस्टोनिया के लिए बनाया है. यह रिकॉर्ड भारतीय मूल के साहिल चौहान के नाम पर है, जिन्होंने साल 2024 में ही एस्टोनिया के लिए साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद में शतक ठोका था. साहिल ने सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड 'किंग ऑफ टी20' कहलाने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) से छीना था, जिन्होंने IPL 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए पुणे वारियर्स (Pune Warriors) के खिलाफ 30 गेंद में शतक ठोका था. यह आज भी IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही नई दिल्ली के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक ठोक चुके हैं.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने में सूर्या को पछाड़ा
अभिषेक शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने के रिकॉर्ड में 'मिस्टर 360' सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 10वां छक्का लगाते ही सूर्यकुमार के साल 2022 में लगाए 85 छ्क्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब अभिषेक साल 2024 में कुल 87 टी20 छ्क्के लगा चुके हैं. 

खास रहा है 2024 अभिषेक के लिए
साल 2024 अभिषेक के लिए बेहद खास रहा है. इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के दौरे पर अभिषेक ने टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जहां उनकी शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में वे 0 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 8 छक्कों और 7 चौक्कों के साथ 47 गेंद में 100 रन ठोककर सभी को चौंका दिया था. हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी अभिषेक ने सेंचुरियन में हुए टी20 मैच में 25 गेंद में 5 छ्क्कों के साथ 50 रन की तूफानी पारी खेली थी. अभिषेक शर्मा भारत के लिए 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 171.81 के स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं. छोटे से इंटरनेशनल करियर में ही वे 19 छ्क्के और 22 चौके लगा चुके हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
abhishek sharma fastest t20 century team india opning batter hit 28 ball century broke suryakumar yadav big record punjab vs meghalaya Syed Mushtaq Ali Trophy
Short Title
ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सका Team India का ये ओपनर, मचाया बल्ले से तूफान, 28 गेंद में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abhishek Sharma
Date updated
Date published
Home Title

Team India के ओपनर का तूफान, 28 गेंद में ठोका शतक, तोड़ा 'मिस्टर 360' का महारिकॉर्ड

Word Count
769
Author Type
Author