चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 5 बल्लेबाज जिनके बल्ले से रनों की बारिश हो सकती हैं. इस लिस्ट में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं. आइए जानें इसमें कौन-कौन से क्रिकेटर ने जगह बनाई है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पर सबकी नजरें होगी. गिल ने अबतक 50 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजों की खूब खबर लेंगे. उनको आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के बैटिंग पिच वाली विकेट पर गेंदबाजों के लिए किसी काल से काम नहीं होंगे.
Image
Caption
पाकिस्तान के उपकप्तान भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. हाल ही में खेले गए ट्राई सीरीज में सलमान अली आगा ने बल्ले से गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. ऐसे में उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में सलमान का बल्ला आग उगल सकता है.
Image
Caption
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी चैंपियंस ट्रॉफी में रनों की बाढ़ ला सकते हैं. ट्राई सीरीज में इसका ट्रेलर डेवोन कॉनवे ने दिखाया था. कॉनवे को एशिया की परिस्थिति में खेलने का ठीक-ठाक अनुभव मौजूद है.
Image
Caption
साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का तूफान पाकिस्तान में देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान की पिच क्लासेन को खूब रास आएगी. जिसकी वजह से क्लासेन गेंदबाजों पर काल की तरह टूट सकते हैं.