SL Vs NZ Test WTC Points Table: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है. श्रीलंका इस सीरीज में 1-0 से आगे और अगर मौजूदा टेस्ट जीत जाती है, तो WTC प्वाइंट्स टेबल पर असर पड़ेगा. भारत के लिए भी यह टेंशन बढ़ा सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में अभी देरी है, लेकिन सभी टीमों के पास काफी कम मौके बचे हैं. जानें WTC प्वाइंट्स टेबल पर इस जीत का कैसे असर पड़ सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब तक काफी रोमांचक उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. गॉल में पहले टेस्ट में श्रीलंका ने मेहमानों को 63 रनों से मात दी थी. इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर श्रीलंकाई टीम ऊपर पहुंचकर तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है.
Image
Caption
इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का PCT 71.67 है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसका PCT 62.5 है. तीसरे नंबर पर काबिज श्रीलंका का PCT 50.00 है और दोनों टीमों के बीच 21.67 पीसीटी का फर्क है. ऐसे में भारत को कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है.
Image
Caption
अगर श्रीलंका दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो ज्यादा नुकसान न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड जैसी टीमों को लगेगा. इन टीमों के लिए अब टॉप-2 में जगह बनाने की संभावना क्षीण हो सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टॉप-2 टीमों के बीच ही होता है.
Image
Caption
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिप प्वाइंट टेबल में अभी दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. मौजूदा स्थिति (27 सितंबर) में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 12.5 PCT का अंतर है. अगर श्रीलंका की टीम दूसरा टेस्ट जीतने में कामयाब भी होती है, तो ऑस्ट्रेलिया की स्थिति में कोई बड़ा फर्क नहीं आने वाला है.
Image
Caption
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. दोनों मुकाबले गॉल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. श्रीलंकाई टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाए हुए है. होम ग्राउंड पर क्लीन स्वीप के लिए मेजबान टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Short Title
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की जीत से भारत को लगेगा झटका, WTC प्वाइंट्स टेबल की बदल