राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर आरआर ने 200 से अधिक रनों का टारगेट महज 16 ओवरों के अंदर चेज किया था और आईपीएल 2025 में अपने प्लेऑफ की रेस की उम्मीदें भी जिंदा रखी थी. राजस्थान और मुंबई के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा सकता है. इस मैच के लिए आप यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा और इसका टॉस 7 बजे होगा.
Image
Caption
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपतप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विल जैक्स, रियान पराग, रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर. इम्पैक्ट प्लेयर- तिलक वर्मा.
Image
Caption
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 मैच जीते हैं. वहीं राजस्थान की टीम 14 बार जीत चुकी है. हालांकि आंकड़ों के हिसाब से मुंबई का पलड़ा राजस्थान पर भारी है. लेकिन इस बार दोनों टीमों के लिए जीत आसान नहीं होगी. आरआर-एमआई मैच रोमांचक हो सकता है.
Image
Caption
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और फजलहक फारूकी.