आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया. 14 साल की उम्र में वैभव ने आईपीएल इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने तूफानी शतक के बाद सबसे पहला काम क्या किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने पापा से बात करते हुए क्या कहा है.
Slide Photos
Image
Caption
गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के ठोक दिए. हालांकि उन्होंने अपना शतक सिर्फ 35 गेंदों में ही पूरा कर लिया था.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. दरअसल, आईपीएल में सबसे तेज शतक क्रिस गेस के नाम है, जो उन्होंने महज 30 गेंदों में ठोका था. उसके बाद यूसुफ पठान (37 गेंदें) का नंबर था. लेकिन अब वैभव सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़ने के बाद सबसे पहले अपने पिता को कॉल किया. उन्होंने कॉल करते ही अपने पिता को 'प्रणाम' किया. वैभव बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के समस्तीपुर से है. मिथिलांचल में परंपरा है अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेना होता है.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है, जिसमें वो अपने पापा को प्रणाम कहते हैं. वैभव कॉल करते हैं और बोलते हैं पापा प्रणाम. वहीं आरआर ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडिया शेयर करते हुए लिखा कि संस्कार. वैभव ने टीम स्टाफ के रोमी भिंडर से अपने पिता की बात करवाई.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी के इस तूफानी शतक के बाद दुनियाभर से कई दिग्गज उन्हें बधाई दे रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी उन्हें इस शतक की बधाई दी है.