आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स की टीम एक अलग ही अवतार में नजर आ रही है. पंजाब इस आईपीएल सीजन नए कप्तान और हेड कोच के साथ दिखाई देगी. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के ये 5 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं. आइए देंखे लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिनकी कप्तानी में पिछले सीजन में केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी. अय्यर पंजाब किंग्स को 18वें सीजन में ट्रॉफी दिला सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस भारत के टॉप रन स्कोरर रहे थे. ऐसे में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
Image
Caption
पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले काफी समय के बाद पंजाब के पास एक अच्छा स्पिन गेंदबाज आया है. जो पंजाब को कई मुकाबले में मैच जितवा सकता है.
Image
Caption
पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में आरटीएम का इस्तेमाल करके अपने पर रख लिया. पिछले कुछ सीजन से वो पंजाब के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं. वही उनका प्रदर्शन भी इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कमाल का रहा है.
Image
Caption
पंजाब किंग्स के टीम में ग्लेन मैक्सवेल की घर वापसी हुई है. उनको ऑक्शन में पंजाब ने खरीदा है. मैक्सवेल पंजाब को एक सीजन में फाइनल तक पहुंचने में मदद कर चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में खरीदा है. स्टोइनिस पंजाब को पहला आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.