मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में अबतक 5 ट्रॉफी जीत चुकी है. इस सीजन में एक बार फिर एमआई की नजर खिताब पर होगी. जिसमें ये 5 प्लेयर्स टीम को चैंपियन बनाने में रोल निभा सकते हैं. आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में की जाती है. ऐसे में इस सीजन में उनका बल्ला भी कमाल कर सकता है.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब रहा था. मगर उसके बाद अलग ही रुप इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिला है. हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से ही आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के लिए रेडी हैं.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल हैं. वो आईपीएल 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं. लेकिन जब उनकी टीम में वापसी होगी. तो विपक्षी टीमों के बुरे दिन शुरु हो जाएंगे.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले तिलक वर्मा को रिटेन किया. वही ईशान किशन को रिलीज कर दिया. पिछले काफी समय से भारत के टी20 टीम में तिलक अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेली गई टी20 सीरीज में लगातार 2 शतक जड़े थे. ऐसे में तिलक इस सीजन दूसरे टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
Image
Caption
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी करवा दी. पिछले सीजन बोल्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया था. पावरप्ले में बोल्ट की बॉलिंग के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाजों की हवा निकल जाती है. ऐसे में इस सीजन भी वो अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.