IPL PLayoffs Records: भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के कारण बीच में थम गई IPL 2025 के मुकाबले फिर शुरू होने जा रहे हैं. अब आईपीएल प्लेऑफ भी दूर नहीं हैं. ऐसे में हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्लेऑफ मैचों के 'हिटमैन' माने जाते हैं. मजे की बात ये है कि 5 बार के IPL Champion Rohit Sharma का नाम इस लिस्ट में नहीं है.
Slide Photos
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को Mr. IPL भी कहा जाता है. यह तमगा उन्हें आईपीएल प्लेऑफ मैचों में CSK के लिए दिखाई परफॉर्मेंस के कारण मिला है. रैना ने 24 प्लेऑफ मैचों में 40 छक्कों की मदद से 714 रन बनाए हैं. उनके नाम पर IPL Knockout मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और सुरेश रैना के पुराने 'बॉस' महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के 'हेलीकॉप्टर शॉट' से निकलने वाले छक्के सबको याद हैं. MS Dhoni ने आईपीएल के 28 प्लेऑफ मैच में 28 छक्कों के साथ 523 रन बनाए हैं.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस (Mubai Indians) के पुराने धुरंधर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की आईपीएल प्लेऑफ्स में परफॉर्मेंस उनकी टीम के खिताबों की लिस्ट में दिखती है. पोलार्ड ने MI के लिए महज 18 प्लेऑफ मैच खेलकर 25 छक्के लगाए और 341 रन बनाए हैं.
Image
Caption
शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अपने आईपीएल करियर में कई टीम बदलीं, लेकिन असल परफॉर्मेंस CSK के लिए ही आई. उन्होंने 12 आईपीएल प्लेऑफ मैच खेले, जिनमें 389 रन बनाने के साथ ही 20 छक्के भी लगाए. इसमें IPL 2018 Final में खिताब जिताने वाली नॉटआउट सेंचुरी भी शामिल है.
Image
Caption
क्रिस गेल (Chris Gayle) को आईपीएल इतिहास का 'यूनिवर्सल बॉस' कहा जाता है. उनके नाम पर IPL में ओवरऑल 357 छ्क्के दर्ज हैं. वह 350 से ज्यादा छक्कों वाले इकलौते IPL क्रिकेटर हैं. PBKS और RCB के इस धुरंधर ओपनर को IPL Playoffs में महज 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 20 छक्के ठोक दिए और 250 रन बनाए थे. इससे उनके 'बॉस' होने का कारण खुद पता लग जाता है.
Image
Caption
यदि बात छक्कों की चले और Rohit Sharma का नाम ना लिया जाए तो अजीब लगेगा. IPL इतिहास में ओवरऑल 314 छक्कों के साथ दूसरा नंबर रखने वाले रोहित प्लेऑफ्स में कुछ ज्यादा नहीं चमके हैं. Mumbai Indians के इस दिग्गज प्लेयर के नाम पर 21 प्लेऑफ मैच में 316 रन दर्ज हैं, जिनमें उन्होंने 11 छक्के लगाए हैं.
Short Title
IPL 2025: किसने लगाए हैं IPL Playoffs में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में Chris Gay
most sixes in ipl playoffs here you can check full list IPL 2025 chris gayle shane watson ms dhoni suresh raina Kieron pollard IPL Playoffs Record kisney lagaye hain ipl playoffs me sabsey jyada chakk