बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने का फैसला कर लिया है. ऐसे में 17 मई से लग दोबारा स्टार्ट होने जा रही है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बिना विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल होगा? क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बाद सभी विदेशी प्लेयर अपने देश लौट गए थे. अब उनके वापस लौटने पर संदेह बना लिया है. आए जानते हैं कि अब कौनसे खिलाड़ी लौटेंगे और कौनसे प्लेयर नहीं आएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, कोलकाता की टीम के विदेशी खिलाड़ी आंद्रे रसेल, सुनील नरेल रोवमैन पॉवेल और मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ये सभी खिलाड़ी दुबई में हैं. जबकि गुरबाज काबुल में है. ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों का लौटना तय माना जा रहा है.
Image
Caption
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, एसआरएच की टीम के कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड 17 मई तक भारत लौट सकते हैं. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस और वियान मुल्डर को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब तक ये नहीं पता लगा है कि ये सभी खिलाड़ी भारत लौटेंगे या नहीं.
Image
Caption
आरसीबी के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी पर संदेह है और ऐसा कहा जा रहा है कि वो वापसी भी नहीं करेंगे. क्योंकि उनके पहले ही चोट लगी थी और अब वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल वाली टीम का हिस्सा भी हैं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, टिम डेविड, फिल साल्ट, रोमारियो शेफर्ड और लुंगी एनगिडी वापसी कर सकते हैं और खेमे से जुड़ सकते हैं.
Image
Caption
पंजाब किंग्स के जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई और मिशेल ओवेन ने वापसी की पुष्टि की है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जोश इंग्लिस और आरोन हार्डी जैसे अहम क्रिकेटर्स के भारत आने की कोई पुष्टि नहीं हैं.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस की टीम में रियान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश जैसे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इन खिलाड़ियों को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि ट्रेंट बोल्ट वापसी का फैसला किया है. वहीं रिपोर्ट्स हैं विल जैक्स वापस कर सकते हैं, लेकिन वो प्लेऑफ से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज के लिए वापस लौट जाएं.