IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें संस्करण शनिवार को जोरदार आगाज हुआ है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान समेत कई सितारों ने परफॉर्म किया है. क्या आपको पता है कि इस पर कितना खर्च होता है.
Slide Photos
Image
Caption
IPL 2025 की जोरदार ओपनिंग हुई है. ओपनिंग सेरेमनी में KKR के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की परफॉर्मेंस ने चार चांद लगा दिए हैं, जिनके साथ भारतीय क्रिकेटर Virat Kohli ने भी ठुमके लगाकर रंग जमाया है. इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और सिंगर श्रेया घोषाल की भी परफॉर्मेंस हुई है. रंगारंग अंदाज में इसके साथ ही Indian Premier League 2025 की शुरुआत हो गई है.
Image
Caption
IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी इस लीग के इतिहास के पिछले 17 सीजन के मुकाबले बेहद खास है. दरअसल इस बार अकेले 22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई है बल्कि इसके अलावा भी 12 जगह उद्घाटन समारोह आयोजित किए जाएंगे. दरअसल BCCI ने IPL के 13 आयोजन स्थलों पर 13 ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि हर जगह के दर्शक इस रंगारंग आयोजन का मजा ले सकें.
Image
Caption
IPL की ओपनिंग सेरेमनी में सितारों को जमावड़ा लगता है. इसमें हर साल कई बॉलीवुड स्टार परफॉर्म करते हैं, जिनकी फीस करोड़ों रुपये में होती है. इसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ओपनिंग सेरेमनी पर मोटा खर्च करना पड़ता है. हालांकि इस खर्च का ब्योरा कभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन साल 2019 में IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह खर्च करीब 30 करोड़ रुपये बताया गया था. इस लिहाज से अंदाजा लगाएं तो IPL 2025 Opening Ceremony पर करीब 45 से 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
Image
Caption
इस बार भले ही BCCI ने IPL की 13 ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने का निर्णय लिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एकसमय बीसीसीआई ने इसे बंद करने की तैयारी कर ली थी. दरअसल साल 2019 की बैठक में बीसीसीआई के कुछ पदाधिकारियों ने ओपनिंग सेरेमनी को बेहद खर्चीला बताते हुए इसका आयोजन बंद करने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर अन्य पदाधिकारी भी सहमत थे. हालांकि बाद में यह प्रस्ताव किन्हीं कारणों से लागू नहीं हो पाया था. माना जाता है कि IPL टीमों ने इस बात का विरोध किया था.
Image
Caption
बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को रंगारंग और धमाल से भरा हुआ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है. लेजर लाइट शो से लेकर ड्रोन शो तक, आईपीएल सेरेमनी का हिस्सा रह चुके हैं. बॉलीवुड सितारे तो लीग के उद्घाटन समारोह में परफॉर्मेंस करते ही हैं. बीसीसीआई ने कई सीजन में इंटरनेशनल पॉप स्टार्स को भी ओपनिंग सेरेमनी में बुलाया है. इनमें केटी पैरी, एकॉन, पिट बुल जैसे नाम शामिल रहे हैं.
Image
Caption
IPL को भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है, जिसकी शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी के बाद पिछली चैंपियन KKR और पिछली रनरअप RCB के बीच ओपनिंग मैच के साथ शनिवार (22 मार्च) को हो गई है. अब अगले 65 दिन तक इस लीग का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के जेहन पर छाया रहेगा. यह खुमार 25 मई को फाइनल मुकाबले में चैंपियन के फैसले के साथ ही उतरेगा. इस दौरान 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे.
Short Title
IPL Opening Ceremony पर करता BCCI इतना मोटा खर्च, जानिए क्यों बंद करने जा रहा था