आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल विराट कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएगा. दरअसल, टी20 में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने के मामले में राहुल विराट को पछाड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि अब तक किन बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया है.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली ने अपने पूरे करियर में कई विशाल रिकॉर्ड बनाए हैं और तोड़े भी हैं. लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया था. हालांकि अब उनका ये रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ गया है. दरअसल, विराट ने टी20 में 243 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया था. विराट सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि दुनिया में ये कारनामा करने में वो तीसरे स्थान पर आते हैं.
Image
Caption
केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में काफी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टी20 में अब तक 7967 रन बनाए हैं. हालांकि वो 8000 रन बनाने से सिर्फ 33 रन दूर हैं, जो वो आज ये कारनामा कर सकते हैं. अगर उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात के खिलाफ मैच में 33 रन बना लिए, तो वो विराट कोहली के सबसे तेज 8000 रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट ने ये रिकॉर्ड 243 पारियों में किया था, लेकिन राहुल 224 पारियों में ऐसा कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो केएल राहुल भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
Image
Caption
क्रिस गेल ने टी20 में 8000 रनों का आंकड़ा महज 213 पारियों में पूरा किया था. गेल दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऐसा सबसे कम पारियों में किया है.
Image
Caption
बाबर आजम का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने टी20 में सबसे तेज 8000 रन महज 218 पारियों में पूरा किया था.
Image
Caption
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने टी20 में 8000 रन 244 पारियों में बनाए थे. इस लिस्ट में रिजवान चौथे स्थान पर हैं. लेकिन अगर राहुल 8000 रन बना लेते हैं, तो रिजवान 5वें स्थान पर चले जाएंगे.