आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 53वां मुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस दोनों टीमों के बीच के 5 सबसे रोमांचक मुकाबलों के किस्से?
Slide Photos
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल के इतिहास में एक बार फाइनल में जंग हो चुकी है. जिसमें CSK के सलामी बल्लेबाज माइकल हसी (45 गेंदों पर 63 रन) और एम विजय (52 गेंदों पर 95 रन) की बदौलत चेन्नई ने 205 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु 147 रन बना सकी. इस हिसाब से सीएसके ने दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
Image
Caption
आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की चुनौती थी. जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए. जिसमें क्रिस गेल के बल्ले से 68 और विराट कोहली ने 57 रनों की पारी खेली. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में फंस गई थी. सीएसके को दो ओवर में 43 रन चाहिए थे. तब आरसीबी के कप्तान डेनियल विटोरी ने 19वां ओवर विराट कोहली सौंप दिया. जिसमें एल्बी मोर्कल ने 4, 6, 4, 6, 2, 6 रन बनाए और 20वें ओवर में जीत के लिए 15 रन बचे. विनय कुमार ने मोर्कल को आउट किया. लेकिन ड्वेन ब्रावो के दो अच्छे शॉट के बाद, आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत रह गई. जिसे रवींद्र जडेजा ने विनय कुमार की गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2013 का 16वां मैच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु 20 ओवर में 165 रन बनाए. जिसमें विराट कोहली ने 58 और एबी डिविलियर्स के बल्ले से 64 रन देखने को मिले. जिसका पीछा करते हुए मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. सीएसके को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरुरत थी. आरसीबी के लिए आरपी सिंह ओवर फेंकने आए. चेन्नई को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरुरत थी. जिसपर जडेजा ने शॉट खेला और 1 रन ही ले सके. मगर गेंद नो बॉल निकली और चेन्नई मुकाबला जीत गई.
Image
Caption
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2019 का 39वां मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. जिसमें पार्थिव पटेल के बल्ले से 53 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. जिसका पीछा करते हुए CSK ने 5.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 28 रन बना लिए. धोनी ने तब भी टीम को संभाला जब उनके आस-पास और विकेट गिर रहे थे. उन्होंने 16वें ओवर में अपनी गति बढ़ानी शुरू की और धोनी इसे आखिरी ओवर तक ले गए. CSK को उमेश यादव के ओवर में 26 रन चाहिए थे. धोनी ने 4, 6, 6, 2, 6 रन बनाए और आखिरी गेंद पर 2 रन की जरुरत थी. मगर शार्दुल ठाकुर रन आउट का शिकार हो गए. जिसके साथ ही आरसीबी ने रोमांचक मुकाबला 1 रन से जीत लिया.