भारत टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ शादी से पहले कई हसीनाओं को को डेट कर चुके हैं. आइए जानें किस-किस के साथ जुड़ चुका है नाम?
Slide Photos
Image
Caption
भारत टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ शादी से पहले कई हसीनाओं को को डेट कर चुके हैं. वही इस दौरान के लड़की उनको गलती से भैया बोल बैठी थी. आइए जानें किस-किस के साथ जुड़ चुका है नाम?
Image
Caption
केएल राहुल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल कोस डेट कर चुके हैं. निधि राहुल को चीयर करने स्टेडियम भी गई थी. जिसके बाद दोनों के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि बाद में दोनों ने कहा कि हम एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
Image
Caption
केएल राहुल और निधि अग्रवाल की अफेयर पर तब रोक लग गई. जब सोशल मीडिया के एक पोस्ट में निधि ने राहुल को भैया बोल दिया. उन्होंने लिखा कि ऑल द बेस्ट ब्रो. इस पोस्ट पर केएल राहुल का जमकर मजाक उड़े थे.
Image
Caption
केएल राहुल का नाम मॉडल एलिक्सिर नाहर के साथ भी जुड़ चुका हैं. नाहर और राहुल ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस समय नाहर आरसीबी के पार्टनर टिकट जेनी के प्रोमो शूट कर रही थी.
Image
Caption
एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर (Akanksha Ranjan Kapoor) के साथ भी केएल राहुल का नाम जुड़ चुका है. इसकी शुरुआत दोनों के एक तस्वीर आने के बाद शुरु हुई थी. जिसके कैप्शन में लिखा था कि I’m so good with that... मगर केएल राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया में किए जा रहे इन दावों पर पूर्ण विराम लगा दिया.