टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को टेस्ट से संन्यास ले लिया है. इससे पहले रोहित ने रिटायरमेंट लिया था. ऐसे में अब बीसीसीआई की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि अब बोर्ड को टीम इंडिया को नया कप्तान चुनना है. लिस्ट में शुभमन गिल समेत तीन खिलाड़ियों का नाम है.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली ने 12 मई सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट कर लिया है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विराट को कप्तान बनाने की बातें हो रही थी. लेकिन अब उनके संन्यास ने पूरी पिक्चर साफ कर दी है.
Image
Caption
रोहित और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनने के लिए प्रबल दावेदार हैं. लेकिन उनके विपक्षी में दो और खिलाड़ी भी हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई नए कप्तान का ऐलान करेगी.
Image
Caption
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वनडे क्रिकेट में नंबर 4 पर खेलते हैं. ऐसे में वो टेस्ट टीम का हिस्सा बनते हैं और 4 नंबर पर अच्छा कर सकते हैं. अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी की है. उन्होंने एक बार केकेआर को चैंपियन बनाया और उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था. इतना ही नहीं आईपीएल 2025 में अब तक पंजाब किंग्स की भी अच्छे कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई की नजरे उनपर भी हैं.
Image
Caption
बीसीसीआई की नजरे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा ऋषभ पंत पर भी हैं. पंत बतौर विकेटकीपर एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई किसे कप्तानी का मौका मिलता है.
Image
Caption
जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट टीम की कप्तानी लिस्ट में शामिल थे. लेकिन उन्होंने खुद कप्तान बनने से इनकार कर दिया है. दरअसल, बुमराह अपने भारी कार्यभार को लेकर कप्तानी नहीं करना चाहते. ऐसे बुमराह पहले ही इस लिस्ट से आउट हो गए हैं.