आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. जिसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी अपना तहलका मचाते हुए नजर आएंगे. आइए जानें कौन-कौन से क्रिकेटर आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इस सीजन भी केकेआर की टीम का हिस्सा हैं.गुरबाज बीते 2 साल से केकेआर के लिए खेल रहे हैं. मगर आईपीएल 2025 में उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल होगा.
Image
Caption
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने पिछले सीजन ही गुजरात के लिए मैच खेला था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजमतुल्लाह ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था.
Image
Caption
इस लिस्ट में तीसरा नाम भी अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज है. नूर अहमद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. उनको मेगा ऑक्शन में सीएसके ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. नूर ने साल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
Image
Caption
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. लेकिन उनकी किस्मत तब चमक उठी. जब उनके मुल्क के ही युवा स्पिन बॉलर अल्लाह गजनफर चोटिल होने की वजह से पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए. मुजीब 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. वही इससे पहले वो पंजाब किंग्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं.
Image
Caption
अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. राशिद पिछले 9 सीजन से आईपीएल का हिस्सा हैं. उनकी शुरुआत इस लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुई थी. वही पिछले 4 साल से राशिद गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं.