आईपीएल के इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज हैं. जो कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. हम आपको ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. जो केकेआर और आरसीबी दोनों ही टीमें के लिए ओपनिंग कर चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल सीजन 2008 और 2009 में केकेआर की टीम का हिस्सा था. इस दौरान उन्होंने 16 पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 463 रन देखने को मिले. वही आरसीबी में गेल के पहले तीन सीजन काफी शानदार रहे थे. जिसमें उन्होंने 2000 से ज्यादा रन और 150 छक्के लगे. इस दौरान ही उन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली. जिसमे गेल ने 175 रन बनाए थे.
Image
Caption
जैक कैलिस ने 3 आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेला. उन्होंने 2010 में आरसीबी के साथ अपने अंतिम सीजन में 572 रन बनाए. 2011 की नीलामी में केकेआर ने उन्हें खरीद लिया. कैलिस ने केकेआर को 2012 और 2014 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने केकेआर के साथ अपने चार साल के सफल कार्यकाल के दौरान 1295 रन बनाए और 42 विकेट भी झटके.
Image
Caption
रॉबिन उथप्पा 2009 और 2010 का सीजन आरसीबी में खेला. जिसके बाद में उन्होंने 2014 के सीजन में केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आए. उथप्पा ने अपने पहले सीजन में खिताब जीतने के साथ ही 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती. उथप्पा ने बाद में 2021 में सीएसके के साथ आईपीएल खिताब जीता.
Image
Caption
ब्रेंडन मैकुलम ने पहले आईपीएल मैच में 73 गेंदों पर 158* रन बनाकर आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वही मैकुलम ने बाद में 2018 में आरसीबी के साथ एक सीजन खेला. जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच भी केकेआर और आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे चुके हैं. उन्होंने दोनों ही टीमों के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की है. मगर आईपीएल में फिंच का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.