डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 (World Cup Qualifier 2023) में जिम्माब्वे का सफर हार के साथ खत्म हो गया है. स्कॉटलैंड के हाथों मिली हार के बाद अब टीम क्वालिफायर राउंड से बाहर हो गई है. इस हार के बाद जहां सिकंदर रजा और जिम्माब्वे की टीम के साथ लोगों की सहानुभूति है तो दूसरी ओर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने करीबी मुकाबले में हराया था जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स को बाबर आजम एंड टीम को निशाने पर लेने का एक और मौका मिल गया है. ट्विटर और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
बाबर आजम ने ली राहत की सांस
बाबर आजम अब अपने अस्त्र-शस्त्र तैयार कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद शायद वनडे वर्ल्ड में जिम्बाब्वे के बाहर होने से पाकिस्तानी कप्तान राहत महसूस कर रहे होंगे.
Zimbabwe is eliminated from the ICC World Cup Qualifiers.
— Vibhor (@dhotedhulwate) July 4, 2023
So Babar Azam is taking out the bat ka grip.#CricketTwitter #ICCWorldCupQualifier pic.twitter.com/H5YXSEcIRk
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 से बाहर हुई जिम्बाब्वे, सिकंदर रजा नहीं छुपा पाए अपने आंसू
जिम्बाब्वे की हार के बाद पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम
टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम शायद जिम्बाब्वे को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मान रही थी. अब यह खतरा टल गया है तो ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई है.
Zimbabwe failed to qualify for WC 2023
— Meme Farmer (@craziestlazy) July 4, 2023
Le Pakistan team :pic.twitter.com/2hTPr6JroT
यह भी पढ़ें: गेंद और बल्ले से वार करने वाले अजीत अगरकर का अब BCCI में चलेगा सिक्का, बने चीफ सेलेक्टर
जिम्बाब्वे के बाहर होने की खुशी में पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी दर्शकों की हालत कुछ इस तरह बयान की है.
Pakis right now after Scotland defeat Zimbabwe. pic.twitter.com/adDDJgEMwl
— 🦋🤍 (Definitely) (@Aqsay_01) July 4, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे की हार ने खुश कर दिया पाकिस्तान को, देखें बाबर आजम क्यों झूमने लगे