अफगानिस्तान की टीम इस वक्त जिम्माब्वे ( Afghanistan tour of Zimbabwe 2024-25) के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज हुई थी जिसे अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली है. मेजबानों के लिए वनडे मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना अहम है. टी-20 सीरीज गंवाने के बाद मेजबानों के लिए यह सम्मान बचाने की चुनौती है, तो दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम के हौसले भी बुलंद हैं. जानें पहले मुकाबले के लिए तैयार पिच कैसी है.
कैसी है हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड की पिच
हरारे क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें, तो यह गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए संतुलित है. धूप वाले दिनों में यहां की विकेट सूखी रहती है और बल्लेबाजों के पास रन बनाने का सुनहरा मौका होता है. हालांकि, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा स्पिनर्स के लिए मौके बनने लगेंगे. हवा में नमी और आद्रता की वजह से बल्लेबाजों को ग्रिप बनाने में दिक्कत होगी और बल्लेबाजी मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Nathan Lyon के बल्ले पर दिखा अनोखा स्टिकर, जानें क्या है मतलब?
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, ताडिवांशे मारुमानी (wk), डायन मेयर्स, क्रेग इरविन (c), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ताशिंगा मुसिकीवा, टिनोटेंडा मापूसा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, विक्टर नायाची, वेलिंगटन मासाकाडजा, ट्रेवर ग्वांडू, जॉयलार्ड गुंबी, बेन करन, नेवमान नयामहारी
अफगानिस्तान: मोहम्मद इशाक (wk), रहमत शाह, सदिकुल्लाह एटल, दरवेश रसूली, हमसतुल्लाह शाहिदी (c), गुलबदीन नयाब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमराजी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, एएम गजनफर, नानगायील्ला खरोट, फरीद अहमद मलिक, इकरम अलीखेल, अब्दुल मलिक, बिलाल सामी, नावीद जादरान
यह भी पढे़ं: BGT 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हरारे में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच संग्राम, जानें पिच से होगा कैसा खेल?