राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के दौरान बड़ा फैसला लिया है. जो मुंबई क्रिकेट के लिए एक झटका है. रिपोर्ट्स के अनुसार यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़ने और गोवा जाने का फैसला किया है.

जायसवाल 2025-26 सीजन में गोवा की कप्तानी करेंगे. वह जल्द ही गोवा जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में आवेदन करेंगे. जिसके मिलने पर इसका अधिकारिक ऐलान हो जाएगा. 

मुंबई के लिए इस साल किया था डेब्यू 

यशस्वी जायसवाल ने साल 2019 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबला खेला था. जायसवाल पहले मैच में फ्लॉप रहे थे. मगर इसके बाद उन्होंने रनों की बरसात कर दी. 

यशस्वी ने 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 60 की औसत से 3712 रन बनाए. वही जायसवाल के बल्ले से इस बीच 13 शतक और 12 अर्धशतक भी देखने को मिले. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत की जल्द ही यशस्वी को भारतीय टीम में जगह मिल गई. 

आईपीएल 2025 में खामोश रहा है बल्ला

आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन पहले तीनों मैच में जायसवाल का बल्ला खामोश रहा है.

उन्होंने इस दौरान सिर्फ 11.33 की औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं. जबकि स्ट्राइक रेट 106.25 का है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Yashasvi Jaiswal has decided to change his state team from Mumbai to Goa reports
Short Title
IPL के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा ऐलान, अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yashasvi Jaiswal
Date updated
Date published
Home Title

IPL के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा ऐलान, मुंबई नहीं अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

Word Count
281
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के बीच मुंबई को छोड़ने की टीम बदलने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स हैं कि गोवा की टीम से जुड़ सकते हैं.