डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. बुधवार को केनिंगटन ओवल में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कंगारुओं ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवर में 327 रन बना लिए हैं और उनके 7 विकेट सुरक्षित हैं. स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं तो हेड 146 रन ठोक चुके हैं. भारतीय टीम को पहली सफलता उस्मान ख्वाजा के रूप में मिली जब उन्हें मोहम्मद सिराज ने श्रीकर भरत के हाथों कैच करवाया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने डेविड वार्नर और मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्मिथ और हेड ने मोर्चा संभाला और कंगारुओं को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. इस दौरान स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला.
ये भी पढ़ें: नहीं सुधरेंगे स्टीव स्मिथ फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने बनाया ऐसा मुंह, कोहली का रिएक्शन था देखने लायक
स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पूर्व बल्लेबाजी मैथ्यू हेडेन की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऐलन बॉर्डर ने भारत के खिलाफ 13 फिफ्टी प्लस स्कोर किए हैं. माइकल क्लार्क भी 13 फिफ्टी प्लस स्कोर किए हैं. स्टीव स्मिथ और मैथ्यू हेडेन ने 14-14 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं. ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 20 फिफ्टी प्लस पारी खेली है.
स्मिथ ने खेली शानदार फिफ्टी प्लस पारी
स्टीव स्मिथ ने तब मोर्चा संभाला जब ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी नाजुक थी. स्मिथ ने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया. स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं और अपनी पारी में 14 चौके जड़ चुके हैं.
WTC Final के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलेंड.
ये भी पढ़ें: आईपीएल के स्टार इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल, न बल्ले से निकला रन और न फिरकी आई काम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Wtc final Steve smith equals matthew haydens most fifty plus score againts india
Steve Smith ने पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड