डीएनए हिंदी: श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों का क्रिकेट इतिहास काफी गौरवशाली रहा है और दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप समेत कई खिताब अपने नाम किए हैं. हालांकि वर्ल्ड 2023 के लिए दोनों टीमें अब तक क्वालिफाई नहीं कर सकी हैं और अब क्वालिफायर खेल आखिरी बची हुई दो जगहों के लिए पूरा जोर लगाएंगी. वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर मुकाबले 18 जून से शुरू हो रहे हैं जिसमें 2 जगह के लिए 10 टीमें भिड़ेंगी. 

आखिरी के दो स्पॉट के लिए भिड़ेंगी 10 टीमें 
अब तक 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं और अब सिर्फ 2 टीमों के लिए जगह बची है. आखिरी की दो टीमों के लिए 10 टीमें भिड़ेंगी जिसमें एशिया कप विजेता श्रीलंका और टी20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी वेस्टइंडीज भी शामिल है. इसके अलावा अमेरिका, यूएई और नेपाल जैसी टीमें भी हैं. सभी 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है जिसमें 3-3 टीम सुपर-6 में पहुंचेंगी और आखिरी में दो टीमों का फाइनल में आमना-सामना होगा. फाइनल जीतने वाली टीम को 9वां और हारने वाली टीम को 10वां स्थान मिलेगा.

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसे देश देखते रह गए, टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना ले गई बांग्लादेश की टीम

दो ग्रुप में बांटी गई हैं 10 टीमें 
10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है. ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को रखा गया है. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के लिए यहां से आगे पहुंचना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था. दूसरी ओर आयरलैंड की टीम कभी भी बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है. अब देखना है कि आखिरी दो स्थानों पर इन दोनों में से कौन सी टीम पहुंचती है.

यह भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की दिलेरी से इंप्रेस हुआ ये एक्टर, पारी घोषित करने के फैसले को बताया शानदार  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
world cup 2023 qualifier sri lanka west indies 10 teams fighting for 2 spot know all details 
Short Title
विश्व कप 2023 की रोमांचक शुरुआत कल से, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के दिग्गज भी होंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World Cup Qualifier 2023
Caption

World Cup Qualifier 2023

Date updated
Date published
Home Title

विश्व कप 2023 की रोमांचक शुरुआत कल से, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के दिग्गज भी होंगे आमने-सामने