डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब सौ दिन भी नहीं बचे हैं और भारत में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. अब तक पाकिस्तान ने खेलने के लिए भारत आने की स्वीकृति नहीं दी है. इस बीच पीसीबी की ओर से नया शिगूफा छेड़ा गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वेन्यू जांच के लिए अपनी टीम भेजकर मुआयना करने की बात कही है. अगर आईसीसी से अनुमति मिलती है तो अगले कुछ दिन में पाकिस्तान की टीम भारत आकर सुरक्षा हालात का जायजा ले सकती है. हालांकि खुद पाकिस्तान की स्थिति पूरी दुनिया के सामने है लेकिन भारत में सुरक्षा हालात का बहाना बना रहे हैं.
पाकिस्तान भेज सकती है सुरक्षा जांच के लिए टीम
वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजनों से पहले नियम के मुताबिक सुरक्षा में एक्सपर्ट टीमें वेन्यू सिक्योरिटी जांच कराती हैं. बता दें कि भारत में खेले गए 2016 टी20 वर्ल्ड कप में आईसीसी ने सिक्योरिटी वजहों से ही धर्मशाला से मैच कोलकाता शिफ्ट किया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है और पीसीबी की ओर से अपनी टीम सुरक्षा जांच के लिए भेजी जा सकती है. बता दें कि अब तक पाकिस्तान सरकार ने टीम के भारत आने पर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly ने चयनकर्ताओं की लगाई क्लास, इस खिलाड़ी के सेलेक्शन को लेकर खूब सुनाया
वर्ल्ड कप में ऐसा है पाकिस्तान का शेड्यूल
6 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, हैदराबाद
12 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, हैदराबाद
15 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
21 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
यह भी पढ़ें: Shaheen Shah Afridi की गेंद नहीं बम का गोला है, 1 ही ओवर में 4 विकेट ले रचा इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
World Cup 2023 से पहले खत्म नहीं हो रही है पाकिस्तान की हेकड़ी, अब भारत में सुरक्षा के डर का बनाया बहाना