डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ दिया है. वनडे क्रिकेट में यह उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है. उन्होंने 43 गेंदों में यह कारनामा किया. उस दौरान उन्होंने 2 छ्क्के और 5 चौके लगाए. शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे ईशान ने मैच की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए. हालांकि दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर उनका कैच छूट गया. इसके बाद ईशान ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने पहले और दूसरे वनडे में भी अर्धशतक जमाया था.
ये भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी में गरज रहा रियान पराग का बल्ला, 5 दिन के भीतर जड़ दिया दूसरा शतक
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मैच से आराम दिया गया. अक्षर पटेल और उमरान मलिक को आज के मैच से प्लेइंग 11 से बाहर किया गया और ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को शामिल किया गया.
दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी और पहले 10 ओवर में टीम को 70 के पर पहुंचा दिया. भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में 73 रन जोड़ लिए. ईशान किशन ने अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया तो शुभमन गिल भी इस बार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में कामयाब रहे. शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 8 चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. सबसे रोचक बात ये है कि दोनों बल्लेबाजों का वनडे करियर का छठा अर्धशतक रहा.
WI vs IND 3rd ODI के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स
WI vs IND 3rd ODI के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तीसरे वनडे में ईशान ने की छक्के चौकों की बारिश, जड़ दिया लगातार तीसरा अर्धशतक