दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के विपराज निगम को दिल्ली के लिए डेब्यू करने का मौका मिला.
उन्होंने इसका फायदा पूरे अच्छे तरह से उठाया. विपराज ने अपने डेब्यू ओवर में ही साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन माक्ररम को पवेलियन भेज दिया. हालांकि इसके बाद दूसरे ओवर में मिचेल मार्श ने विपराज की खूब खबर ली और उस ओवर में 25 रन जड़ दिए.
कौन हैं विपराज निगम
विपराज निगम घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने पिछले साल ही यूपी के लिए डेब्यू किया था. इसके अलावा विपराज यूपी प्रीमियर लीग में भी तहलका मचा चुके हैं. जिसकी वजह से उनको दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था.
It’s all happening for Vipraj in his debut game!
— Vimal कुमार (@Vimalwa) March 24, 2025
Wicket in first over and then onslaught and then a dropped catch off his bowling and then a monstrous six! pic.twitter.com/VK6nO9m2f4
That first IPL wicket hug 🫂 pic.twitter.com/dQsscDo8yL
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
विपराज यूपी के लिए 3 फर्स्ट क्लास, 5 लिस्ट ए और 7 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें कुल मिलाकर उनके खाते में 25 विकेट झटके हैं.
यूपी प्रीमियर लीग में कर चुके हैं कमाल
विपराज निगम यूपी प्रीमियर लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए नजर आए. जिसमें उन्होंने 12 मैच खेले और 20 विकेट अपने नाम किए. विपराज यूपी प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Who Is Vipraj Nigam: कौन हैं यूपी के विपराज निगम, जिसने डेब्यू ओवर में ही कर दिया कमाल