डीएनए हिंदी: भारत में इस साल अक्टुबर-नवंबर के महीने में आयोजित होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शुरुआती 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल नहीं किया गया है. इस 18 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें भारतीय मूल के तनवीर सांघा भी शामिल हैं. सांघा ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से जॉर्ज बैली वाली चयन समीति को प्रभावित किया. उन्होंने बिग बैश लीग में भी काफी कमाल के प्रदर्शन दर्ज किए हैं. चलिए जानते हैं कौन है तनवीर सांघा. कैसे जालंधर से पहुंचे ऑस्ट्रेलिया और घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है उनका प्रदर्शन.
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम, कई खतरनाक खिलाड़ियों की हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के लिए कई दमदार प्रदर्शन करने वाले तनवीर सांघा अब भारत में अपने इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन भारतीय पिचों और कंडिशन को देखते हुए, ये माना जा रहा है कि उन्हें वर्ल्डकप की टीम में भी जरूर शामिल किया जाएगा. तनवीर ने 2020 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था और 15 विकेट चटकाए थे. भारत के खिलाफ उन्होंने अपनी स्पिन के जाम में फंसाकर यशस्वी जायसवाल का विकेट हासिल किया था. इसके बाद उन्हें बिग बैस लीग में खेलने का मौका मिला और यहां भी वह अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने में सफल रहे.
जालंधर से है तनवीर सांघा का रिश्ता
तनवीर सांघा का रिश्ता भारत से हैं. उनके पिता साल 1997 में स्टुडेंट विजा लेकर ऑस्ट्रलिया आए. यहां उन्होंने आकर खेती की और फिर टैक्सी चलाने लगे. कर्नाटक की मैरी की साथ शादी हुई, जो अभी अकाउंटेड हैं. साल 2001 में तनवीर सांघा का जन्म सिडनी में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया में बसने के बावजूद तनवीर और उनके माता पिता भारत आते रहते हैं. हालांकि क्रिकेट की वजह से तनवीर पिछले खई सालों से भारत का दौरा नहीं कर सके हैं. सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग खेलने वाले तनवीर को जब ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्डकप की शुरुआती टीम में चुने जाने की खबर मिली, तो वह खुशी से झूम उठे.
ये भी पढ़ें: मैच देखने आई लड़की से सरफराज खान को हुआ प्यार, अचानक किया निकाह
तनवीर ने भले ही अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी फिरकी से कहर बरपा चुके हैं और चयनकर्तायों ने इसिलिए भारतीय पिचों को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी है. उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 24 विकेट हासिल किए हैं. इसके अवाला वह 5 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. अब तक 28 टी20 मैच खेलने वाले तनवीर ने 7.46 की इकोनॉमी से 37 विकेट लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के अलावा इंग्लैंड की बर्मिंघन फोनिक्स, वॉशिंगटन फ्रीडम और सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया ने इस दिग्गज को बाहर कर 'जालंधर' के खिलाड़ी दी वर्ल्डकप की टीम में जगह