चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS)के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसकी गर्मजोशी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है.ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज तनवीर सांघा(Tanveer Sangha)सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने कूपर कोनोली (Cooper Connolly) की जगह मैथ्यू शॉट और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा(Tanveer Sangha) को जगह दी है. इसके ऐलान होते ही तनवीर सांघा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
दुबई की पिच पर स्पिनर्स गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को लग रहा है तनवीर संघा कंगारू टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 23 साल के तनवीर लेग स्पिनर हैं. वही उनका भारत से खास कनेक्शन भी है. तनवीर के पिता जोगा सांघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.
पिता करते थे टैक्सी ड्राइवर का काम
तनवीर सांघा के पिता जोगा सांघा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. उनके पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नही है. सब कबड्डी और वॉलीबॉल को पंसद करते हैं.
जब तनवीर 10 साल का था तो हमने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया था. तनवीर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 मैचों में विकेट ले चुके हैं. वही टी20 में उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. लेकिन उनको अभी तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tanveer Sangha: कौन हैं तनवीर सांघा, जिनका भारत से है खास कनेक्शन