चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है. जो टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करता था. इस क्रिकेटर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था. हम बात कर रहे हैं अभिषेक दलहोर की जो केकेआर टीम का हिस्सा बने हैं.
अभिषेक आईएसएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. उनको ISPL में माझी मुंबई ने 20.50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. इस क्रिकेटर का कनेक्शन बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन से भी है. आइए जानें आखिर अभिषेक दलहोर कौन हैं.
कौन हैं अभिषेक दलहोर
पंजाब के अंबाला शहरों में जन्मे अभिषेक दलहोर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 19 मैच में 324 रन बनाए और 33 विकेट झटके हैं. अभिषेक को उनके शानदार योगदान के लिए आईएसपीएल के पहले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला था. वही दूसरे सीजन में अभिषेक को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला.
So happy for Abhishek Dalohar ( Karan Ambala ). I've been watching him for a very long time..
— CHIKU JI❤️💫 (@MaticKohli251) April 9, 2025
His name comes first in India when you talk about tennis cricket and now he's been picked by KKR as a net bowler.
He troubled almost all their batters.#IPL2025 pic.twitter.com/tN2D78kSUM
गली टेनिस क्रिकेट खेलने से लेकर फैंस का पसंदीदा बनने तक का अभिषेक का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले अभिषेक ने अनगिनत अन्य खिलाड़ियों की तरह गली क्रिकेट से अपना करियर शुरू किया और देश भर में विभिन्न स्थानीय टूर्नामेंटों में खेला. लेकिन आईएसपीएल उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. जिसका फायदा उनको अब मिला है.
अमिताभ बच्चन से क्या है कनेक्शन
अभिषेक दलहोर बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई के लिए खेलते हुए हैं. जिसको अभिषेक ने चैंपियंन भी बनवाया. उनकी कामयाबी देखकर खुद अमिताभ बच्चन ने अभिषेक तारीफ की है.
T 5343(ii) - Our #mazhimumbai team player picked by Kolkata Knight Riders of IPL .. heartiest congratulations to #AbhishekDalhor pic.twitter.com/kk2XC9UPch
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 10, 2025
अमिताभ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी माझी मुंबई टीम के खिलाड़ी को आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना है. अभिषेक दलहोर को हार्दिक बधाई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CSK vs KKR: कौन हैं अभिषेक दलहोर, जिनकी हुई केकेआर में एंट्री; अमिताभ बच्चन से है खास कनेक्शन