चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है. जो टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करता था. इस क्रिकेटर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था. हम बात कर रहे हैं अभिषेक दलहोर की जो केकेआर टीम का हिस्सा बने हैं. 

अभिषेक आईएसएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. उनको ISPL में माझी मुंबई ने 20.50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. इस क्रिकेटर का कनेक्शन बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन से भी है. आइए जानें आखिर अभिषेक दलहोर कौन हैं. 

कौन हैं अभिषेक दलहोर 

पंजाब के अंबाला शहरों में जन्मे अभिषेक दलहोर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 19 मैच में 324 रन बनाए और 33 विकेट झटके हैं. अभिषेक को उनके शानदार योगदान के लिए आईएसपीएल के पहले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला था. वही दूसरे सीजन में अभिषेक को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट  का खिताब मिला. 

गली टेनिस क्रिकेट खेलने से लेकर फैंस का पसंदीदा बनने तक का अभिषेक का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले अभिषेक ने अनगिनत अन्य खिलाड़ियों की तरह गली क्रिकेट से अपना करियर शुरू किया और देश भर में विभिन्न स्थानीय टूर्नामेंटों में खेला. लेकिन आईएसपीएल उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. जिसका फायदा उनको अब मिला है. 

अमिताभ बच्चन से क्या है कनेक्शन 

अभिषेक दलहोर बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई के लिए खेलते हुए हैं. जिसको अभिषेक ने चैंपियंन भी बनवाया. उनकी कामयाबी देखकर खुद अमिताभ बच्चन ने अभिषेक तारीफ की है.

अमिताभ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी माझी मुंबई टीम के खिलाड़ी को आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना है. अभिषेक दलहोर को हार्दिक बधाई. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Who is Abhishek Dalhor who became KKR's net bowler in IPL and has a special connection with Amitabh Bachchan?
Short Title
CSK vs KKR: कौन हैं अभिषेक दलहोर, जिनकी हुई केकेआर में एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abhishek Dalhor
Date updated
Date published
Home Title

CSK vs KKR: कौन हैं अभिषेक दलहोर, जिनकी हुई केकेआर में एंट्री; अमिताभ बच्चन से है खास कनेक्शन

Word Count
405
Author Type
Author
SNIPS Summary
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है. जिसका बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से भी खास कनेक्शन है. वो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाला खिलाड़ी है. आइए जानें आखिर वो कौन है.