चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दसवें मुकाबले में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम हैं. क्योंकि जो भी हारा उसका सफर चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो जाएगा. मगर अफगानिस्तान के जहान में आज भी एक पारी बसी होगी. 

जो ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे विश्व कप 2023 में खेली थी. अकेले मैक्सवेल ही अफगानिस्तान पर कहर बनाकर टूटे थे और हार की मुंह से जीत को खींच लिए थे. आज हम आपको इसी कहानी के बारे में बताएंगे. 

जब मैक्सवेल ने मचाया था कहर 

7 नवंबर 2023 का दिन था. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदो पर 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसके दम पर अफगानिस्तान ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए. 

रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर एक समय पर 91 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे. सबको उम्मीद थी कि बड़े आराम से अफगानिस्तान की टीम एक और बड़ा उलटफेर कर देगी. मगर फिर ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया और मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ मुड़ गया. 

ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले के दम पर 128 गेंदों पर नाबाद 201  रनों की पारी खेली. जिसमें 21 चौके और 10 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उनकी पारी के बदौलत अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.  

मैक्सवेल का साथ कप्तान पैट कमिंस ने काफी अच्छे से निभाया था. उन्होंने एक छोर अकेले संभाली रखी थी. कमिंस ने 68 गेंदों पर  नाबाद 12 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
When Glenn Maxwell wreaked havoc on Afghanistan, single-handedly changed the match Glenn Maxwell Records against afg
Short Title
जब अफगानिस्तान पर कहर बनकर टूटे थे ग्लेन मैक्सवेल, अकेले पलट दिया था मैच का पासा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Glenn Maxwell vs afg
Date updated
Date published
Home Title

AFG vs AUS: जब अफगानिस्तान पर कहर बनकर टूटे थे ग्लेन मैक्सवेल, अकेले पलट दिया था मैच का पासा

Word Count
323
Author Type
Author
SNIPS Summary
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली थी. जो आज भी अफगानी फैंस के जहान में बसी होगी. आज हम आपको उसी की कहानी बताने वाले हैं.