ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला खेला जाना है. मगर इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. जोकि दोनों ही टीमों के टेंशन को बढ़ा सकती है. 

अफगानिस्तान की टीम के पास वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रचने का मौका है. वही ऑस्ट्रेलिया की नजर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी. लेकिन अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो कौन-सी सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. आइए जानें पूरी डिटेल. 

सेमीफाइनल में ये टीम बनाएगी जगह 

अफगानिस्तान की टीम ने अबतक खेले गए 2 मैचों में 1 में जीत मिली है. तो वही 1 मुकाबले में हार सामना करना पड़ा है. जिसकी वजह से ग्रुप बी में 2 अंक से साथ अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. वही ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 मैचों में 1 में जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था.

जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है. अगर बारिश होने पर मैच रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. क्योंकि उनके अभी 3 अंक हैं और मैच रद्द होने पर 4 अंक हो जाएंगे. वही अफगानिस्तान की टीम का सफर 3 अंक से साथ खत्म हो जाएगा. 

कैसा रहेगा मौसम का हाल 

मौसम वेबसाइट के अनुसार लाहौर में बारिश होने की संभावना 71 प्रतिशत जताई जा रही है. लेकिन मैच शुरु समय ये सिर्फ 20% रह जाएगी. ऐसे में अफगानिस्तान के फैंस उम्मीद करेंगे कि मैच में बारिश का खलल ना पड़े. जिससे ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सके. 

वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को धुल चटाई थी. जिसका बदला ये अफगानी टीम लेना चाहेगी.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
What Happens If Australia vs Afghanistan Champions Trophy 2025 Match Gets Washed Out?
Short Title
AUS vs AFG मैच पर बारिश का साया, मैच रद्द होने पर कौन खेलेगा सेमीफाइनल?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AUS VS AFG
Date updated
Date published
Home Title

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पर होगी इंद्र देव की नजर, मुकाबला रद्द होने पर कौन खेलेगा सेमीफाइनल? जानें पूरी डिटेल

Word Count
318
Author Type
Author
SNIPS Summary
Australia vs Afghanistan Match: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है. जिसपर बारिश का साया है. ऐसे में अगर मैच रद्द हुआ तो सेमीफाइनल में कौन-सी टीम जगह बनाएगी. आइए जानें पूरी डिटेल.