भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. लेकिन आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी करना है. लेकिन उन्हें सबसे बड़ी टेंशन कप्तान को लेकर है. मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा टीम की कमाल संभाल रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड सीरीज के पहले एक सीनियर खिलाड़ी ने कप्तानी को लेकर अपनी इच्छा जताई है. लेकिन बीसीसीआई लंबे समय तक कप्तानी करने वाले प्लेयर के बारे में सोच रही है. आइए जानते हैं कि वो कौन सा सीनियर प्लेयर है, जिसे कप्तान बनना है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि बीसीसीआई के पास रोहित की जगह लेने के लिए शुभमन गिल हैं. लेकिन रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि एक सीनियर खिलाड़ी ने दोबारा टेस्ट कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि अभी सीनियर खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन ऐसी रिपोर्ट है कि बीसीसीआई ने उस क्रिकेटर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. 

कौन हो सकता है वो सीनियर खिलाड़ी?

आपको बता दें कि टीम इंडिया में मौजूदा वक्त में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हैं. रोहित पहले से ही कप्तान है और रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह की कप्तानी का मौका मिलता रहता है. लेकिन इस रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली दोबारा कप्तान बनना चाहते हैं. हालांकि उस सीनियर क्रिकेटर के नाम का जिक्र नहीं हुआ है, जिसके बाद से इसको लेकर विराट के नाम सबसे आगे आ रहा है. 

टेस्ट में कैसा है विराट का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम इंडिया ने 40 मुकाबले जीते हैं. जबकि 17 मैच हारे भी हैं. वहीं 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. उनकी कप्तानी का जीत प्रतिशत 58.82 का रहा है. विराट भारतीय टीम के इतिहास में सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
virat kohli wants to test captaincy again otherwise who senior player will expresses for this shubman gill rohit sharma jasprit bumrah
Short Title
Virat Kohli फिर से बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कप्तान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विराट कोहली-शुभमन गिल
Caption

विराट कोहली-शुभमन गिल

Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli फिर से बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कप्तान, नहीं तो इसकी इच्छा जताने वाला सीनियर खिलाड़ी कौन है?
 

Word Count
385
Author Type
Author
SNIPS Summary
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई की टेंशन बढ़ गई हैं. क्योंकि सीरीज से पहले एक सीनियर खिलाड़ी ने कप्तानी पर अपनी इच्छा जाहिर की है.