डीएनए हिंदी: विराट कोहली के फैंस उन्हें फिर से कप्तानी करते देखना चाहते हैं. एक बार फिर से इसके संकेत भी मिलने लगे हैं. पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि अगर रोहित शर्मा को बोर्ड टेस्ट कप्तानी से हटाना चाहता है तो उनकी जगह पर विराट कोहली के नाम पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम की कप्तानी एक बार फिर से कोहली को दी जा सकती है. भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी नामुमकिन नजर आ रही थी लेकिन उन्होंने सफल वापसी की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बदलने की मांग तेज है. सुनील गावस्कर भी रोहित की कप्तानी की आलोचना कर चुके हैं.

'अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है तो विराट की क्यों नहीं?'
पूर्व चीफ सेलेक्टर से जब किसी नए चेहरे को कप्तानी देने पर सवाल पूछा गया तो एमएसके प्रसाद ने कहा, 'अगर चयनकर्ता और बोर्ड रोहित शर्मा से आगे के विकल्प देख रहे हैं तो विराट कोहली को दोबारा कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता है. अगर अजिंक्य रहाणे की वापसी बतौर उप-कप्तान हो सकती है तो विराट की वापसी क्यों नहीं हो सकती है.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि चयनकर्ताओं की सोच क्या है. उन्होंने यह भी कहा कि विराट की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Rahane की ऐसी बात सुनकर कैमरे पर ही हंस पड़े Rohit Sharma, देखें मजेदार वीडियो  

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड है दमदार 
विराट कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उनकी आलोचना इस बात पर होती है कि किंग की कप्तानी में टीम ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती. विराट की कप्तानी में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी. टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए 68 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी की है. इनमें से 40 टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की है और 17 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में विराट सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फैन ने पूछा, 'भाई भाई घुटना कैसा है?' दिल जीत लेगा धोनी का यह रिएक्शन  

वर्ल्ड कप के बाद बदला जा सकता है कप्तान 
भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा. उनके कार्यकाल की समीक्षा विश्व कप में भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर भारतीय टीम खिताब जीतती है तो द्रविड और रोहित शर्मा दोनों को कोई खतरा नहीं है. हालांकि कप्तानी से जुड़ा कोई भी फैसला वर्ल्ड कप के बाद ही होगा. ऐसी चर्चा भी है कि बीसीसीआई अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान पर भी विचार कर रही है. टी20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिल सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Virat Kohli should Back As Test Captain says former chief selector msk prasad ahead of ind vs wi test
Short Title
विराट कोहली फिर से बनेंगे टेस्ट कप्तान, चीफ सेलेक्टर के बयान से शुरू हुआ अटकलों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli
Caption

Virat Kohli 

Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली फिर से बनेंगे टेस्ट कप्तान, चीफ सेलेक्टर के बयान से शुरू हुआ अटकलों का दौर