भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईपीएल के बीच टी20 विश्व कप 2024 का इनाम मिला है. हालांकि वो इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. उनके फैंस को उम्मीद है कि इस बार आरसीबी की टीम ट्रॉफी जरुर जीतेगी. बेंगलुरु को 18वें सीजन में अच्छी शुरूआत मिली है.
लेकिन आईपीएल ट्रॉफी की खुशी विराट कोहली को इस बार मिलेगी या नहीं, ये अगले 1 महीने में तय हो जाएगा. मगर विराट कोहली को बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान ही उनका गिफ्ट भेज दिया है. जो टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों को मिलना था. कोहली को बीसीसीआई और ड्रीम 11 की तरफ से पर्सनलाइज्ड अंगूठी दी गई है. जिसकी कीमत हम आपको आगे खबर में बताएंगे.
कितनी मंहगी हैं विराट कोहली की गिफ्ट
विराट कोहली को बीसीसीआई की ओर से हीरे की अंगूठी दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत करोड़ों रुपये में हो सकती है. इस अंगूठी की असली कीमत कितनी है. इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
“His Time is N̶o̶w̶ Forever” 😎🖐
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 6, 2025
Virat Kohli is THE vibe! 😆❤️
🎧: John Cena (My Time is Now) pic.twitter.com/69uXWrPtcE
Presenting #TeamIndia with their CHAMPIONS RING to honour their flawless campaign in the #T20WorldCup 🏆
— BCCI (@BCCI) February 7, 2025
Diamonds may be forever, but this win certainly is immortalised in a billion hearts. These memories will 'Ring' loud and live with us forever ✨#NamanAwards pic.twitter.com/SKK9gkq4JR
विराट कोहली के हाथ में नीले रंग की बड़ी अंगूठी दिखाई दे रही है. जिसके बीच में BCCI का लोगो लगा है और उसके चारों ओर हीरे लगे हुए हैं. इसके साथ ही अंगूठी के साइड में विराट कोहली के अक्षर ‘VK’ लिखे हैं. जबकि उनका जर्सी नंबर पर इस पर लिखा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

विराट कोहली को मिला टी20 विश्व कप का इनाम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश; देखें VIDEO