भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 84 रनों की अहम पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 का बदला भी पूरा कर लिया. वही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी पहुंच गई.
इन सबके बीच विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए और दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने सचिव से लेकर धवन तक सबसे आगे निकल गए हैं. इसके साथ ही कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी रिकॉर्ड तोड़ को ध्वस्त कर सकते हैं.
जानें किन रिकॉर्ड्स पर कोहली ने किया कब्जा
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 23 अर्धशतक बनाए थे.
वही विराट कोहली के नाम 24, 50+ स्कोर हो गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली नॉकआउट मैचों में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सेमीफाइनल में 84 रन बनाते ही उन्होंने इस आंकड़े को छू लिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन से निकले आगे
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने शिखर धवन से आगे निकल गए हैं. कोहली अब सिर्फ क्रिस गेल से ही पीछे हैं. जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. वही कोहली के नाम 17 मैच में 746 रन हैं. फाइनल में अगर विराट के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली वो गेल से भी आगे निकल जाएंगे.
इसके साथ ही विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में रनों की पीछा करते हुए 8000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Virat Kohli : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड, दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे