भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दे दी. जिसके साथ ही 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर से अपना कब्जा कर लिया. जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. वही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ खास अंदाज में इस जीत का सेलिब्रेशन किया है.
इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने खिताब जीतने के बाद ही स्टाम्प से डंडाई खेलने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने फाइनल में खेली मैच विनिंग पारी
न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली और टीम को मैच में काफी आगे ले आए.
virat kohli and rohit sharma playing dandiya after winning champions trophy was not in my 2025 bucket list 😭 pic.twitter.com/dZsRRCU8Mt
— saif (@nightchanges) March 9, 2025
रोहित के बल्ले से 83 गेंदों पर 73 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अहम पारी खेली. जिसकी वजह से भारत ने 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND VS NZ: खिताब जीतने के बाद स्टाम्प से डांडिया खेलने लगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, देखें VIDEO