भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बीते दिन यानी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. अपने संन्यास के अगले दिन ही विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचे हैं, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आर्शीवाद लिया है. सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इससे पहले भी दोनों कई बार वृंदावन में देखे गए हैं.
अनुष्का सगं वृंदावन पहुंचे विराट कोहली
विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट के अगले ही दिन प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं हर बार की तरह इस बार भी वो अपनी लाइफ अनुष्का शर्मा के साथ आर्शीवाद लेने पहुंचे हैं. ऐसा माना जाता है कि विराट और अनुष्का दोनों ही स्वामी प्रेमांनद महाराज के अनुयायी हैं. अक्सर ये पावर कपल उनके पास आर्शीवाद लेने जाते रहते हैं.
#WATCH | #ViratKohli and Anushka Sharma arrive at Uttar Pradesh's Vrindavan pic.twitter.com/u6rI5EGLMn
— ANI (@ANI) May 13, 2025
टी20 के बाद विराट ने लिया टेस्ट से भी संन्यास
आपको बता दें कि 2024 जून में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके अब सोमवाई 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. हालांकि इस बार फैंस के दिल पूरी टरह से टूट गए हैं. विराट ने 14 साल के अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा है. विराट ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों में ही खूम नाम कमाया है.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9230 रन बनाए हैं. हालांकि विराट के ना 31 अर्धशतक और 30 शतक हैं. विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनके पास 10000 रन बनाने का भी मौका था, क्योंकि वो इस रिकॉर्ड से सिर्फ 770 रन दूर थे. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट और आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

virat kohli-anushka sharma
रिटायरमेंट के बाद संत प्रेमानंद महाराज से आर्शीवाद लेने पहुंचे Virat Kohli, साथ में नजर आईं वाइफ अनुष्का शर्मा